Site icon Revoi.in

आरपीएन सिंह बोले – ‘कांग्रेस अब पहले जैसी नहीं रही, मैं पीएम मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए काम करूंगा’

Social Share

नई दिल्ली, 25 जनवरी। कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में एक और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद कांग्रेस को बीते दिनों की पार्टी करार देते हुए कहा है कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए एक छोटे से कार्यकर्ता के रूप में भरसक प्रयास करेंगे।

गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने मंगलवार को नाटकीय घटनाक्रम के तहत कांग्रेस से इस्तीफा दिया और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को प्रेषित इस्तीफे की प्रति अपने ट्विट हैंडल पर भी शेयर कर दी। इसके कुछ घंटे बाद वह भाजपा यहां मुख्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद पार्टी के यूपी चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सहित कई बड़े नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली।

आरपीएन सिंह ने पार्टी मुख्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैं 32 सालों तक एक पार्टी में रहा। मैंने पूरी ईमानदारी, लगन व मेहनत से कार्य किया। लेकिन वह पार्टी अब वैसी नहीं रही, जहां मैंने शुरुआत की थी। और न ही उस पार्टी की अब पहले जैसी सोच रह गई है।’

पीएम मोदी के सपनों को पूरा करने की दिशा में कार्यकर्ता के रूप में काम का संकल्प लेते हुए आरपीएन सिंह ने कहा, ‘अगर देश में राष्ट्र निर्माण करना है और देश को आगे बढ़ाना है तो मैं एक छोटे कार्यकर्ता की हैसियत से हमारे प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए जो भी प्रयास होगा, अवश्य करूंगा।’

माना जा रहा है कि भाजपा यूपी चुनाव में आरपीएन सिंह को कुशीनगर के पडरौना से बतौर उम्मीदवार राज्य के पूर्व कैबिनेट स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ उतार सकती है। मौर्य कुछ दिन पहले ही भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए थे।