Site icon hindi.revoi.in

महिला प्रीमियर लीग : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को मेंटर बनाया

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 15 फरवरी। दिग्गज भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मुंबई में चार से 26 मार्च तक आयोजित उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का मेंटर बनाया गया है। बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने खुद सोशल मीडिया पर यह पुष्टि की है।

पेशेवर टेनिस करिअर में छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाली सानिया इसी वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन में अपना आखिरी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट खेला था। वह मिश्रित युगल स्पर्धा में रोहन बोपन्ना के साथ उपविजेता रहीं।

सानिया ने कहा – इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं

आरसीबी महिला टीम की मेंटर के रूप में अपनी नई भूमिका पर सानिया मिर्जा ने कहा, ‘मेंटर के तौर पर आरसीबी की महिला टीम से जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है। भारतीय महिला क्रिकेट ने महिला प्रीमियर लीग के साथ एक क्रांतिकारी बदलाव देखा है और मैं वास्तव में इस क्रांतिकारी पिच का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं। आरसीबी और इसका ब्रांड दर्शन पूरी तरह से मेरी दृष्टि और दृष्टिकोण के साथ प्रतिध्वनित होता है क्योंकि मैंने अपने खेल के करिअर को इसी तरह से आगे बढ़ाया है और यह भी है कि मैं अपने रिटायरमेंट के बाद खेलों में कैसे योगदान देती हूं।’

सानिया ने कहा, ‘आरसीबी पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में एक लोकप्रिय टीम और बहुत अधिक फॉलो की जाने वाली टीम रही है। मैं उन्हें महिला प्रीमियर लीग के लिए एक टीम बनाते हुए देखकर बेहद खुश हूं क्योंकि यह देश में महिलाओं के खेल को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा, महिला क्रिकेटरों के लिए नए दरवाजे खोलेगा और खेल को युवा लड़कियों और एक बच्ची के पेरेंट्स के लिए करियर की पहली पसंद बनाने में मदद करेगा।’

Exit mobile version