मुंबई, 30 मार्च। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में 24 घंटे पूर्व यदि राजस्थान रॉयल्स ने मौजूदा संस्करण के सर्वोच्च स्कोर (6-210) का दर्शन कराया था तो बुधवार को सबसे कम स्कोर वाला मैच भी देखने को मिल गया, जिसमें दोनों टीमों का कुल स्कोर 17 विकेटों के पतन पर 260 रनों तक पहुंच सका। फिलहाल कम स्कोर वाले इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगुलुरु (आरसीबी) भी खाता खोलने में सफल हो गया और उसने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को चार गेंदों के शेष रहते तीन विकेट से शिकस्त दे दी।
That's that from Match 6 of #TATAIPL.
A nail-biter and @RCBTweets win by 3 wickets.
Scorecard – https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/2PzouDTzsN
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022
डीवाई पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी पर बाध्य श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली केकेआर की टीम 20 ओवरों का कोटा भी नहीं खेल पाई और 18.5 ओवरों में 128 रन बना सकी। यह मौजूदा संस्करण का न्यूनतम स्कोर था। जवाबी काररवाई में आरसीबी ने भी गिरते पड़ते 19.2 ओवरों में सात विकेट पर 132 रन बना लिए।
आरसीबी को पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रनों का स्कोर खड़ा करने के बावजूद पराजय का सामना करना पड़ा था, इसके साथ ही छह मैचों में पांचवी बार टॉस जीतकर लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीत हासिल कर मैदान से बाहर निकली।
Wanindu Hasaranga is adjudged the Player of the Match for his brilliant bowling figures of 4/20 as #RCB clinch a three wicket win over #KKR.
Scorecard – https://t.co/BVieVfFKPu #RCBvKKR #TATAIPL pic.twitter.com/VGtihTHsEr
— IndianPremierLeague (@IPL) March 30, 2022
हसरंगा व अक्शदीप ने केकेआर के बल्लेबाजों की दुर्गति की
मुकाबले की बात करें तो ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ श्रीलंकाई लेग स्पिनर वनिंदु हसरंगा डीसिल्वा (4-20) और अक्शदीप (3-45) ने केकेआर के बल्लेबाजों की दुर्गति कर दी। अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर व नीतीश राणा सरीखे दमदार बल्लेबाजों की उपस्थिति में टीम की दयनीय स्थिति का अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है कि सर्वोच्च स्कोरर आंद्रे रसेल (25 रन,18 गेंद, तीन छ्क्के, एक चौका) रहे और सबसे बड़ी 27 रनों की साझेदारी अंतिम विकेट पर उमेश यादव (18 रन, 12 गेंद, एक छक्का, दो चौके) व वरुण चक्रवर्ती (10) के बीच हुई।
दिनेश कार्तिक व वरुण ने आरसीबी को मंजिल दिलाई
जवाबी काररवाई में टिम साउदी (3-20) और उमेश यादव (2-16) ने भी आरसीबी की
एलएसजी और सीएसके की मुलाकात आज
लीग में गुरुवार को गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और प्रथम प्रवेशी लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच ब्रेबोर्न स्टेडियम में मुकाबला होगा। दोनों टीमों को अपने पहले मैच में क्रमशः केकेआर और गुजरात टाइटंस के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था।