Site icon hindi.revoi.in

अरविंद केजरीवाल को झटका : राउज एवेन्यू कोर्ट ने 3 दिन की CBI रिमांड पर भेजा

Social Share

नई दिल्ली, 26 जून। आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज तगड़ा झटका लगा, जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें तीन दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया। केंद्रीय जांच एजेंसी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाला केस में सीएम केजरीवाल की पांच दिनों की रिमांड मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने तीन दिन के लिए कस्टडी मंजूरी दी। इससे पहले तक ईडी केस में केजरीवाल जेल में चल रहे थे, अब सीबीआई ने भी उन्हें गिरफ्तार कर ‘आप’ संयोजक की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

गौरतलब है कि मंगलवार रात को सीबीआई ने अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल से ही गिरफ्तार किया था और आज दिन में एजेंसी ने कोर्ट रूम में उनकी औपचारिक रूप से गिरफ्तारी की। हालांकि उनकी गिरफ्तारी पर काफी बवाल देखने को मिला और पार्टी ने दो टूक कहा कि हर कोई मिलकर दिल्ली सीएम को फंसा रहा है। केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने तो यहां तक बोल दिया कि तानाशाही की हदें पार कर दी गई हैं। सुनीता ने सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखकर अपना गुस्सा जाहिर किया था।

सुनीता ने लिखा था कि उनके पति को शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 20 जून को जमानत मिल गई थी, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने तुरंत स्टे ले लिया। अगले ही दिन सीबीआई ने उन्हें आरोपित बना दिया। और आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पूरी व्यवस्था यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि वह बंदा जेल से बाहर न आए। यह कानून नहीं है। यह तानाशाही है, यह आपातकाल है।

लेकिन कोर्ट ने सभी तर्कों को नजरअंदाज करते हुए दिल्ली सीएम को तीन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है। अब समझने वाली बात यह है कि सीबीआई को सिर्फ तीन दिन का समय मिला है, यानी कि जितने भी लोगों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करनी है, जितने भी सबूत पेश करने हैं, सारे काम इन्हीं तीन दिन में पूरे करने पड़ेंगे। इसके बाद 29 जून को फिर शाम को सात बजे से पहले केजरीवाल को कोर्ट में पेश किया जाएगा। तब फैसला लिया जाएगा कि रिमांड को आगे बढ़ाना है या केजरीवाल को जमानत दी जा सकती है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि सीबीआई ने भी ईडी की तरह केजरीवाल को शराब घोटाले में ही गिरफ्तार किया। लेकिन फर्क यह रहा कि ईडी ने सिर्फ इस मामले के आर्थिक पहलू को लेकर जांच की है, मनी ट्रेल को पकड़ने की कवायद दिखी है। वही दूसरी तरफ अब सीबीआई आपराधिक एंगल से इस पूरे केस की तफ्तीश करने वाली है।

Exit mobile version