Site icon hindi.revoi.in

शराब घोटाला केस : राउज एवेन्यू कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल और के. कविता की न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ाई

Social Share

नई दिल्ली, 23 अप्रैल। राष्ट्रीय राजधानी के राउज एवेन्यू कोर्ट ने उत्पाद शुल्क नीति से संबंधित धनशोधन मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बीआरएस नेता के. कविता और गोवा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के कथित फंड मैनेजर चनप्रीत सिंह की न्यायिक हिरासत सात मई तक बढ़ा दी है।

राउज एवेन्यू कोर्ट में मंगलवार को अरविंद केजरीवाल, के. कविता और चनप्रीत सिंह को वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के जरिए कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट का यह फैसला आम आदमी पार्टी के संयोजक की उस याचिका को खारिज करने के एक दिन बाद आया है, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल की उपस्थिति में अपने डॉक्टर के साथ रोजाना 15 मिनट के चिकित्सीय परामर्श की अनुमति देने की मांग की थी।

अदालत ने निर्देश दिया कि आवश्यक चिकित्सा उपचार प्रदान किया जाए और किसी विशेष परामर्श की आवश्यकता के मामले में तिहाड़ जेल अधिकारी, एम्स निदेशक द्वारा गठित एक मेडिकल बोर्ड को नियुक्त करेंगे, जिसमें एक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट और एक मधुमेह विशेषज्ञ शामिल होंगे।

AAP सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली सरकार की अब समाप्त हो चुकी उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गत 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल से पहले तेलंगाना के पूर्व सीएम के. चंद्रशेखर राव की बेटी व बीआरएस एमएलसी के कविता को ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार किया था। ईडी ने 46 वर्षीया कविता को हैदराबाद में उनके बंजारा हिल्स आवास से गिरफ्तार किया था।

Exit mobile version