Site icon hindi.revoi.in

शरद पवार की मान-मनौव्वल के बीच एनसीपी में इस्तीफों का दौर, महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने भी छोड़ा पद

Social Share

मुंबई, 3 मई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) में अध्यक्ष पद से वयोवृद्ध नेता शरद पवार के इस्तीफे के बाद पार्टी में उथल पुथल मच गई है। एकतरफ इस्तीफा वापस लेने के लिए शरद पवार की मान-मनौव्वल जारी है तो दूसरी तरफ पार्टी में इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। इस क्रम में एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव जितेंद्र आव्हाड ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

आह्वाड बोले – ‘शरद पवार के बिना पद पर नहीं रहूंगा

जितेंद्र आव्हाड ने शरद पवार के इस्तीफा वापस न लेने पर अपना पद छोड़ा है। उनका कहना है कि वह शरद पवार के बिना पद पर नहीं रहेंगे। आव्हाड को शरद पवार के बेहद करीबी और भरोसेमंद नेताओं में गिना जाता है। वह सुप्रिया सुले से भी अच्छे संबंध रखते हैं। माना जा रहा है कि अजित पवार खेमे पर दबाव बनाने के लिए शरद पवार के बाद दूसरे नेताओं के भी इस्तीफों का दांव चला जा रहा है। इसी कड़ी में जितेंद्र आव्हाड के बाद कुछ और नेता अपने पदों से इस्तीफे दे सकते हैं।

एनसीपी की बैठक में पवार सहित सभी शीर्ष नेता मौजूद

इस बीच महानगर के यशवंत राव ऑडिटोरियम में एनसीपी की बैठक चल रही है। इस बैठक में सुप्रिया सुले, अजित पवार, प्रफुल्ल पटेल जैसे नेता मौजूद हैं और शरद पवार के साथ वार्ता चल रही है। मीटिंग में पहुंचने से पहले अजित पवार ने अध्यक्ष बनने के सवाल पर इनकार किया।

अजित पवार बोले – मेरे अध्यक्ष बनने का सवाल ही नहीं उठता

अजित पवार ने कहा, ‘इस बात का सवाल ही नहीं उठता है। यदि मुझे अध्यक्ष बनने को कहा भी जाएगा तो मैं इससे इनकार कर दूंगा।’ माना जा रहा है कि अजित पवार खुद अध्यक्ष बनने की बजाय अपने किसी करीब जैसे प्रफुल्ल पटेल को अध्यक्ष बनवा सकते हैं। वह खुद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।

Exit mobile version