Site icon Revoi.in

वाराणसी : मंडलीय अस्पताल में पानी की टंकी में मिली सड़ी गली लाश, बदबू आने पर खुलासा

Social Share

वाराणसी, 27 अप्रैल। वाराणसी के कबीरचौरा स्थित श्री शिवप्रसाद गुप्त मंडलीय जिला चिकित्सालय की पानी टंकी में गुरुवार दोपहर बाद सड़ी-गली लाश मिलने से खलबली मच गई। लाश कितने दिन पुरानी है, अभी इस बारे में पता नहीं चला है। इसी टंकी से मरीजों के लिए पानी की सप्लाई हो रही थी। पानी में काफी बदबू आने पर लोगों ने शिकायत की। इसके बाद टंकी की जांच के लिए कर्मचारी पहुंचे तो लाश देखकर सन्न रह गए।

मंडलीय अस्पताल प्रशासन ने पानी की टंकी में लाश होने की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस के साथ फायर ब्रिगेड व एनडीआरएफ की टीमें भी देर शाम अस्पताल परिसर पहुंची। ये टीमें टंकी से काफी फूल चुकी लाश को निकालने की कवायद में जुटी थीं। फिलहाल पुलिस या अस्पताल प्रशासन कुछ बोलने की स्थित में नहीं है।

उल्लेखनीय है कि वाराणसी शहर के मध्य स्थित कबीरचौरा इलाके में मंडलीय अस्पताल है। यहां आसपास के तीन जिलों से भी गंभीर मरीज भेजे जाते हैं। बीएचयू अस्पताल में जगह नहीं होने के कारण काफी मरीजों को यहां पर भर्ती करा दिया जाता है। ऐसे में यह अस्पताल हमेशा मरीजों से भरा रहता है। यहां काफी संख्या में ऐसे भी मरीज हैं, जिनके परिवार वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। वह अस्पताल के बरामदे में लावारिस की तरह पड़े रहते हैं।

अस्पताल में पानी की व्यवस्था के लिए मोर्चरी के पास ही परिसर में पानी टंकी बनाई गई है। करीब सौ फीट ऊंची पानी टंकी में चढ़ने के लिए सीढ़ी भी है। नीचे से टंकी तक ऊपर जाने के लिए सीमेंट की सीढ़ियां हैं। टंकी तक पहुंचने के लिए लोहे की सीढ़ी लगाई गई है। पंप के द्वारा टंकी में पानी भरा जाता है औऱ वहीं से अस्पताल के ज्यादातर हिस्से में पानी की सप्लाई होती है।

कुछ लोगों ने गुरुवार को पानी में काफी बदबू आने की शिकायत की। शिकायत अधिकारियों तक पहुंची तो पानी टंकी की जांच के लिए कर्मचारी भेजे गए। कर्मचारी टंकी पर चढ़ा तो वहां पानी में लाश देख सन्न रह गया। इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी गई। अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली पुलिस को मामले की जानकारी दी।

फिलहाल लोगों को पानी का इस्तेमाल नहीं करने की हिदायत दे दी गई है। मेन प्लग से सप्लाई भी बंद कर दी गई है। बदबू से आशंका है कि लाश दो से तीन दिन पुरानी हो सकती है। इतनी ऊंची टंकी के अंदर लाश को लेकर तरह तरह की शंकाएं हैं। फिलहाल तो इसे दुर्घटना माना जा रहा है। हत्या कर वहां लाश ठिकाने लगाने की आशंका नहीं है। यह आशंका भी जताई जा रही है कि किसी ने आत्महत्या की हो।