Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल 2023 : रोहित के अर्धशतक से मुंबई इंडियंस का खाता खुला, दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी पराजय

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली, 11 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सत्र में ‘हिटमैन’ यानी रोहित शर्मा का बल्ला पहली बार चला। इसके साथ ही पांच बार के पूर्व चैंपियन मुंबई इंडियंस का खाता भी खुल गया, जिसने आईपीएल में रोहित की 42वीं अर्धशतकीय पारी (65 रन, 45 गेंद, चार छक्के, छह चौके) के बीच मंगलवार को यहां दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया।

डेविड वॉर्नर की सत्र की तीसरी फिफ्टी भी अर्थहीन

अरुण जेटली स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी के लिए बाध्य दिल्ली कैपिटल्स ने मौजूदा सत्र का तीसरा पचासा जड़ने वाले कप्तान डेविड वॉर्नर (51 रन, 47 गेंद, छह चौके) व अक्षर पटेल (54 रन, 25 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) की तूफानी पारी के सहयोग से 19.4 ओवरों में सभी विकेट गंवाकर 172 रन बनाए।

जवाबी काररवाई में मुंबई इंडियंस ने अंतिम गेंद तक खिंची रोमांचक कश्मकश के बीच चार विकेट पर 173 रन बनाकर राहत की सांस ली। मुंबई इंडियंस की यह तीन मैचों में पहली जीत थी जबकि दिल्ली कैपिटल्स को लगातार चौथी पराजय झेलनी पड़ी।

रोहित की ईशान किशन व तिलक वर्मा संग अर्धशतकीय भागीदारियां

चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित और ईशान किशन (31 रन, 26 गेंद, छह चौके) ने पहले विकेट के लिए 45 गेंदों पर 71 रनों की ठोस भागीदारी से मुंबई इंडियंस को मजबूत शुरुआत दी। किशन के रन आउट होने के बाद रोहित ने नए जोड़ीदार तिलक वर्मा (41 रन, 29 गेंद, चार छक्के, एक चौका) के साथ 68 रनों की साझेदारी कर दी।

टिम डेविड व कैमरन ग्रीन ने मुंबई इंडियंस को दिलाई मंजिल

हालांकि मुकेश कुमार ने 16वें ओवर में लगातार गेंदों पर तिलक और निराशाजनक फॉर्म से गुजर रहे सूर्यकुमार यादव (0) को चलता किया तो अगले ओवर में मुस्तफिजुर रहमान ने रोहित को विकेट के पीछे कैच करा दिया। इस प्रकार सात गेंदों और चार रनों के भीतर तीन बड़े विकेट निकलने से टीम तनिक दबाव में आ गई (4-143)। लेकिन टिम डेविड (नाबाद 13 रन, 11 गेंद, एक छक्का) व कैमरन ग्रीन (नाबाद 17 रन, आठ गेंद, एक छक्का, एक चौका) ने 19 गेंदों पर अटूट 30 रनों की साझेदारी से मुंबइया टीम को सत्र की पहली जीत दिला दी।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व दिल्ली की पारी में सिर्फ कप्तान वॉर्नर व अक्षर पटेल ही मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का बखूबी जवाब दे सके। छठे विकेट पर 67 रनों की साझेदारी करने वाले वॉर्नर व पटेल के अलावा मनीष पांडेय (26 रन, 18 गेंद, पांच चौके) व पृथ्वी शॉ (15 रन, 10 गेंद, तीन चौके) ही दहाई में पहुंचे। जेसन बेयर्नडॉर्फ (3-23) व पीयूष चावला (3-22) ने आपस में छह विकेट बांटे।

बुधवार का मैच : चेन्नई सुपर किंग्स बनाम राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version