Site icon hindi.revoi.in

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज : रोहित-विराट की टीम इंडिया में वापसी, चोटिल हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार बाहर

Social Share

नई दिल्ली, 7 जनवरी। अफगानिस्तान के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए रविवार को घोषित भारतीय टीम में कप्तान रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी हुई है। ये दोनों अनुभवी खिलाड़ी 2022 टी20 विश्व कप के बाद से ही अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच नहीं खेले हैं और अब एक वर्ष से भी अधिक समय बाद क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में उनकी वापसी हो रही है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सीनियर चयन समिति ने जो रोहित की अगुआई में जो 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की, उसमें दिग्गज हरफनमौला हार्दिक पंड्या और विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को चोट के कारण जगह नहीं दी गई है। हालांकि संजू सैमसन और शुभमन गिल की भी टीम में वापसी हुई है जबकि गेंदबाजी में युवा चेहरों पर भरोसा जताया गया है।

चोटिल होने के पहले पंड्या और सूर्या संभाल चुके हैं टीम की बागडोर

उल्लेखनीय है कि रोहित की अनुपस्थिति में हार्दिक पंड्या टी20 टीम की कप्तानी कर रहे थे। जब हार्दिक वनडे विश्व कप के दौरान चोटिल हुए तो सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत की कप्तानी की। लेकिन सूर्या भी चोट खा बैठे। पंड्या अभी फिटनेस हासिल करने में लगे हुए हैं जबकि सूर्या के टखने का ऑपरेशन हुआ है। समझा जाता है कि ये दोनों खिलाड़ी IPL के दौरान अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के साथ वापसी करेंगे

ऋतुराज गायकवाड़ व ईशान किशन को भी जगह नहीं

फिलहाल रोहित ने न सिर्फ वापसी की है बल्कि वह टीम की कप्तानी भी संभालते नजर आएंगे। उनके साथ शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को सलामी बल्लेबाजी के विकल्प के रूप में रखा गया है जबकि ऋतुराज गायकवाड़ नजरंदाज हुए हैं। गायकवाड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अर्धशतक और शतक जड़ा था।

वहीं व्यक्तिगत कारणों से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से नाम वापस लेने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी जगह नहीं मिली है। टीम में जितेश शर्मा और संजू सैमसन के रूप में दो विकेटकीपर विकल्प हैं जबकि वनडे और टेस्ट क्रिकेट में सफल वापसी करने वाले केएल राहुल को नजरंदाज किया गया है।

वहीं हार्दिक की अनुपस्थिति में शिवम दुबे को तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के विकल्प के रूप में टीम में रखा गया है तो रवींद्र जडेजा की जगह अक्षर पटेल की टीम में वापसी हुई है। लेग स्पिनर के रूप में भारत के पास रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव का विकल्प है जबकि वॉशिंगटन सुंदर को ऑफ स्पिन ऑलराउंडर विकल्प के रूप में रखा गया है।

टीम में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार के रूप में तीन युवा पेस विकल्पों को रखा गया है। इसका अर्थ यह भी है कि जहां बल्लेबाज़ी में भारतीय टीम ने अनुभवी चेहरों को प्राथमिकता दी है, वहीं तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे नाम नदारद हैं।

भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, अवेश खान व मुकेश कुमार।

Exit mobile version