Site icon hindi.revoi.in

रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल – ‘भाई मुझे क्या, मेरा तो ये लास्ट है…’

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

कोलकाता, 11 मई। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) की प्लेऑफ रेस से सबसे पहले बाहर हुए पांच बार के पूर्व चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) का शनिवार को यहां कोलकाता नाइड राइडर्स (KKR) के साथ औपचारिकतावश खेला जाने वाला मुकाबला भले ही बारिश के चलते विलंबित हो गया, लेकिन इसके पहले मुंबइया टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं -‘भाई मुझे क्या, मेरा तो ये लास्ट है…।’ हालांकि केकेआर के सोशल मीडिया एकाउंट से जारी यह वीडियो कुछ देर में ही डिलीट कर दिया गया।

वस्तुतः टीम इंडिया के कप्तान रोहित ने ही अपनी कप्तानी में मुंबई इंडियंस को पांच बार चैंपियन बनाया। लेकिन 17वें सीजन की शुरुआत में फ्रेंचाइजी ने रोहित को कप्तानी से हटाकर गुजरात टाइटंस से आए हार्दिक पंड्या को टीम की कमान सौंप दी। अब वजह जो भी रही हो, लेकिन मुंबई इंडियंस टीम मौजूदा सत्र में जहां बिखरी नजर आई वहीं प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली टीम भी बन गई।

फिलहाल बारिश के चलते विलंबित केकेआर बनाम एमआई मैच से पहले जिस वीडियो की चर्चा हो रही है, वह रोहित शर्मा और केकेआर के स्टाफ मेंबर अभिषेक नायर के बीच हुई एक बातचीत का है। इस वीडियो में रोहित अभिषेक नायर से मुंबई इंडियंस में हो रहे बदलाव और अपने भविष्य के बारे में बात कर रहे हैं।

क्या है वीडियो में…

वीडियो में अभिषेक नायर से रोहित कहते हैं – “एक-एक चीज चेंज हो रहा है, वो उनके ऊपर है, मुझे फर्क नहीं पड़ता। जो भी है, वो मेरा घर है भाई, वो टेंपल मैंने बनवाया है। आखिर में रोहित कहते हैं, भाई मेरा क्या..मेरा तो ये लास्ट है, नेक्स्ट ईयर केकेआर में आ जाऊंगा।”

स्मरण रहे कि हार्दिक को एमआई की कप्तानी सौंपे जाने पर कई पूर्व खिलाड़ी भी सवाल उठे चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क तो साफ कह चुके हैं कि मुंबई इंडियंस टीम दो खेमों में बंटी हुई है। इससे भी बुरी बात यह है कि मुंबई इंडियंस के प्रशंसकों को रोहित से कप्तानी वापस लेने का फैसला पसंद नहीं आया। हर मैच में पंड्या का मजाक उड़ाया गया। कुल मिलाकर देखें तो बेहद सफल रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान के रूप में पंड्या का पहला कार्यकाल किसी बुरे सपने तरह रहा है।

Exit mobile version