Site icon Revoi.in

आईपीएल-17 : रोहित शर्मा का नाबाद शतक भी अर्थहीन, मुंबई इंडियंस घर में CSK के हाथों परास्त

Social Share

मुंबई, 14 अप्रैल। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-17) में रविवार को डबल हेडर के दौरान दो विपरीत अंदाज वाले मुकाबले दिखे। पहले ईडन गार्डन्स में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) को सामान्य स्कोर पर समेटने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आठ विकेट की सहज जीत हासिल की तो फिर यहां वानखेड़े स्टेडियम की दूधिया रोशनी में सर्वाधिक पांच-पांच बार की चैम्पिन दो टीमों के बीच रनों की बौछार के बावजूद रोहित शर्मा का नाबाद शतक (105 रन, 63 गेंद, पांच छक्के,11 चौके) मुंबई इंडियंस (MI) के काम नहीं आ सका और उसे चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों 20 रनों की हार झेलनी पड़ी।

ऋतुराज, शिवम व धोनी ने सीएसके को 200 के पार पहुंचाया

पहले बल्लेबाजी पर बाध्य चेन्नई सुपर किंग्स ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (69 रन, 40 गेंद, पांच छक्के, पांच चौके) व शिवम दुबे (नाबाद 66 रन, 38 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के तूफानी अर्धशतकों और अंतिम ओवर में महेंद्र सिंह धोनी (नाबाद 20 रन, चार गेंद, तीन छक्के) के तीन गगनचुम्बी छक्कों की मदद से चार विकेट पर 206 रनों का भारी भरकम स्कोर बनाया। जवाब में रोहित के अलावा कुछ अन्य बल्लेबाजों के छिटपुट प्रयासों के बावजूद मेजबान टीम छह विकेट पर 186 रनों तक ही पहुंच सकी।

पथिराना बने मुंबई इंडियंस की राह में असल रोड़ा

हालांकि कठिन लक्ष्य के सामने ईशान किशन (23 रन, 15 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व रोहित ने 43 गेंदों पर ही 70 रनों की भागीदारी से मुंबई को अच्छी शुरुआत दी थी। लेकिन इसके बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मथीशा पथिराना (4-28) मेजबानों की राह में असल रोड़ा बन गए। इस 21 वर्षीय श्रीलंकाई पेसर ने किशन, सूर्यकुमार यादव (0) व पारी के दूसरे सर्वोच्च स्कोरर तिलक वर्मा (31 रन, 20 गेंद, पांच चौके) के रूप में बड़े आघात दिए, जिससे हार्दिक पंड्या की टीम उबर नहीं सकी।

स्कोर कार्ड

पारी के आठवें ओवर में पथिराना ने एक ही स्कोर पर ईशान व सूर्या को लौटाया तो रोहित व तिलक ने 38 गेंदों पर 60 रनों की दूसरी सबसे बड़ी भागीदारी से फिर मामला संभाला। लेकिन 14वें ओवर में पथिराना ने जब तिलक की भी विदाई कर दी तो पंड्या (2), टिम डेविड (13 रन, पांच गेंद, दो छक्के) व रोमारियो शेफर्ड (1) सस्ते में निबट गए (6-157)। यहां से रोहित ने अकेले दम मैच लड़ाने की कोशिश की।

मौजूदा सत्र के तीसरे शतक पर रोहित ने अपना नाम लिखाया

लेकिन पथिराना के अंतिम ओवर में 34 रनों के लक्ष्य के सापेक्ष आए 13 रनों में रोहित सिर्फ अपना शतक ही पूरा कर सके। यह लीग के मौजूदा सत्र में तीसरा सैकड़ा था। गत छह अप्रैल को आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स मैच में विराट कोहली व जोस बटलर ने पहले दो शतक जड़े थे।

ऋतुराज व शिवम ने 45 गेंदों पर ठोके 90 रन

इसके पूर्व चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और अजिंक्य रहाणे (5) दूसरे ही ओवर में गेराल्ड कोट्जी के शिकार हो गए। लेकिन ऋतुराज ने न सिर्फ कप्तानी पारी खेली वरन रचिन रवींद्र (21 रन, 15 गेंद, एक छक्का, दो चौके) संग 52 और फिर शिवम के साथ सिर्फ 45 गेंदों पर 90 रनों की साझेदारी से टीम को बड़े स्कोर की राह पकड़ा दी।

धोनी ने अंतिम 4 गेंदों पर पंड्या के खिलाफ उड़ाए 3 छक्के

अंतिम ओवर में पंड्या (2-43) की दूसरी गेंद पर डेरिल मिचेल (17 रन, 14 गेंद, एक चौका) लौटे तो स्कोर 186 रन था। लेकिन धोनी ने अंतिम चार गेंदों पर तीन छक्के जड़ते हुए टीम को 206 रनों तक पहुंचा दिया और यह लक्ष्य अंत में मुंबई इंडियंस की पहुंच से दूर हो गया।

 

सीएसके तीसरे स्थान पर कायम, मुंबई फिर आठवें स्थान पर फिसला

इस परिणाम के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने अंक तालिका में अपना तीसरा स्थान कायम रहा। अब छह मैचों में चौथी जीत से उसके आठ अंक हो गए हैं। वहीं मुंबई इंडियंस की यह छह मैचों में चौथी हार थी और चार अंकों के साथ वह फिर आठवीं पोजीशन पर फिसल गया है।

सोमवार का मैच : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु, शाम 7.30 बजे)।