नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चौकों व छक्कों की बौछार की और आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में पूर्ववर्ती सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 19वीं पारी में रिकॉर्ड सातवें शतक (131 रन, 84 गेंद, पांच छक्के, 16 चौके) पर अपना नाम लिखा लिया। वहीं टीम इंडिया ने 90 गेंदों के शेष रहते अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80 रन, 88 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व अजमतु्ल्लाह उमरजई (62 रन, 69 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 272 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित की अगुआई में पराक्रमी बल्लेबाजी से 35 ओवरों में ही दो विकेट पर खोकर 273 रन बना लिए।
भारत की अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगी टक्कर
भारत की अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। रोहित एंड कम्पनी ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को गत आठ अक्टूबर को चेन्नई में छह विकेट से हराया था। वहीं लगातार दूसरी पराजय झेलने वाले अफगानिस्तान को धर्मशाला में बांग्लादेश ने छह विकेट से शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान की अगली मुलाकात इंग्लैंड से यहीं 15 अक्टूबर को होगी।
Captain Rohit Sharma is adjudged the Player of the Match for his scintillating record-breaking century in the chase 🔝#TeamIndia register a compelling 8⃣-wicket victory over Afghanistan 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/f29c30au8u#CWC23 | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/tlTLOk2xrF
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
रोहित बने भारत के तीव्रतम शतकवीर, ईशान किशन संग 156 रनों की भागीदारी
अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने रोहित व ईशान किशन ने मेजबानों को तेज शुरुआत दी। हालांकि किशन (47 रन, 47 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) शुरुआत में अप्रत्याशित रूप से तनिक धीमे नजर आए, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित ने अफगानी आक्रमण को तहस नहस करते हुए चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी। इसी क्रम में उन्होंने 556 छक्कों के साथ कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल (553) को पीछे छोड़ दिया।
Milestones in plenty for Captain Rohit Sharma 🫡
👉Most sixes in international cricket 🙌
👉Most sixes in ODI World Cups for India 💥#CWC23 | #TeamIndia | #INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/FEuJI0yTsW— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर ही शतक पूरा किया और विश्व कप में भारत के तीव्रतम शतकवीर भी बन गए। पिछला रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 81 गेंदों पर शतक ठोका था। इस क्रम में हिटमैन व किशन के बीच सिर्फ 112 गेंदों पर 156 रनों की साझेदारी आ गई। अफगानी स्पिनर राशिद खान (2-57) ने 19वें ओवर में ईशान किशन को गुगली में फंसाकर कवर में इब्राहिम जादरान से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी।
विराट व श्रेयस ने अटूट 68 रनों की साझेदारी से जीत पक्की की
विराट कोहली (नाबाद 55 रन, 56 गेंद, छह चौके) संग रोहित ने 49 रनों की भागीदारी से स्कोर 205 तक पहुंचाया था, तभी राशिद की प्लिपर पर वह बोल्ड हो गए। अंततः लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ने वाले विराट ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 25 रन, 23 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ मिलकर 56 गेंदों पर अटूट 68 रनों की साझेदारी से दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।
Consecutive FIFTIES in #CWC23 for Virat Kohli! 👏👏
5️⃣0️⃣ partnership up between Virat Kohli & Shreyas Iyer!#TeamIndia inching closer to victory in Delhi 👌👌
Follow the match ▶️ https://t.co/f29c30au8u#INDvAFG | #MeninBlue pic.twitter.com/P8e2k0nTJw
— BCCI (@BCCI) October 11, 2023
इसके पूर्व अफगानिस्तान की पारी रहमतुल्लाह गुरबाज (22) व इब्राहिम जादरान (22) ने शुरू की तो जसप्रीत बुमराह (4-39) ने सातवें ओवर में जादरान को विकेट के पीछे राहुल से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी। उधर हार्दिक पंड्या (2-43) ने 13वें ओवर में 63 के योग पर गुरबाज को लौटाया तो अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह (13) के रूप में तीसरा झटका दिया।
हशमतुल्लाह व अजमतुल्लाह के बीच 121 रनों की साझेदारी
लेकिन इसके बाद हशमतु्ल्लाह और अजमतुल्लाह ने संभलकर खेलते हुए 128 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी कर दी। फिर मोहम्मद नबी (19) व राशिद खान (16) ने भी प्रयास किया और अफगानिस्तान लड़ने लायक स्कोर बनाने में सफल हो गया।
गुरुवार का मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ, अपराह्न दो बजे से)।