Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट में रोहित शर्मा के नाम रिकॉर्ड सातवां शतक, भारत की अफगानिस्तान पर सहज जीत

Social Share

नई दिल्ली, 11 अक्टूबर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चौकों व छक्कों की बौछार की और आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में पूर्ववर्ती सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए सिर्फ 19वीं पारी में रिकॉर्ड सातवें शतक (131 रन, 84 गेंद, पांच छक्के, 16 चौके) पर अपना नाम लिखा लिया। वहीं टीम इंडिया ने 90 गेंदों के शेष रहते अफगानिस्तान को आठ विकेट से हरा लगातार दूसरी जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (80 रन, 88 गेंद, एक छक्का, आठ चौके) व अजमतु्ल्लाह उमरजई (62 रन, 69 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के अर्धशतकों की मदद से आठ विकेट पर 272 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने रोहित की अगुआई में पराक्रमी बल्लेबाजी से 35 ओवरों में ही दो विकेट पर खोकर 273 रन बना लिए।

भारत की अब 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगी टक्कर

भारत की अब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। रोहित एंड कम्पनी ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को गत आठ अक्टूबर को चेन्नई में  छह विकेट से हराया था। वहीं लगातार दूसरी पराजय झेलने वाले अफगानिस्तान को धर्मशाला में बांग्लादेश ने छह विकेट से शिकस्त दी थी। अफगानिस्तान की अगली मुलाकात इंग्लैंड से यहीं 15 अक्टूबर को होगी।

रोहित बने भारत के तीव्रतम शतकवीर, ईशान किशन संग 156 रनों की भागीदारी

अपेक्षाकृत चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के सामने रोहित व ईशान किशन ने मेजबानों को तेज शुरुआत दी। हालांकि किशन (47 रन, 47 गेंद, दो छक्के, पांच चौके) शुरुआत में अप्रत्याशित रूप से तनिक धीमे नजर आए, लेकिन ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रोहित ने अफगानी आक्रमण को तहस नहस करते हुए चौकों व छक्कों की झड़ी लगा दी। इसी क्रम में  उन्होंने 556 छक्कों के साथ  कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल (553) को पीछे छोड़ दिया।

रोहित ने सिर्फ 63 गेंदों पर ही शतक पूरा किया और विश्व कप में भारत के तीव्रतम शतकवीर भी बन गए। पिछला रिकॉर्ड वीरेंद्र सहवाग के नाम था, जिन्होंने 2007 में बरमुडा के खिलाफ 81 गेंदों पर शतक ठोका था। इस क्रम में हिटमैन व किशन के बीच सिर्फ 112 गेंदों पर 156 रनों की साझेदारी आ गई। अफगानी स्पिनर राशिद खान (2-57) ने 19वें ओवर में ईशान किशन को गुगली में फंसाकर कवर में इब्राहिम जादरान से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी।

विराट व श्रेयस ने अटूट 68 रनों की साझेदारी से जीत पक्की की

विराट कोहली (नाबाद 55 रन, 56 गेंद, छह चौके) संग रोहित ने 49 रनों की भागीदारी से स्कोर 205 तक पहुंचाया था, तभी राशिद की प्लिपर पर वह बोल्ड हो गए। अंततः लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ने वाले विराट ने श्रेयस अय्यर (नाबाद 25 रन, 23 गेंद, एक छक्का, एक चौका) के साथ मिलकर 56 गेंदों पर अटूट 68 रनों की साझेदारी से दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।

स्कोर कार्ड

इसके पूर्व अफगानिस्तान की पारी रहमतुल्लाह गुरबाज (22) व इब्राहिम जादरान (22) ने शुरू की तो जसप्रीत बुमराह (4-39) ने सातवें ओवर में जादरान को विकेट के पीछे राहुल से कैच करा यह भागीदारी तोड़ी। उधर हार्दिक पंड्या (2-43) ने 13वें ओवर में 63 के योग पर गुरबाज को लौटाया तो अगले ही ओवर में शार्दुल ठाकुर ने रहमत शाह (13) के रूप में तीसरा झटका दिया।

हशमतुल्लाह व अजमतुल्लाह के बीच 121 रनों की साझेदारी

लेकिन इसके बाद हशमतु्ल्लाह और अजमतुल्लाह ने संभलकर खेलते हुए 128 गेंदों पर 121 रनों की साझेदारी कर दी। फिर मोहम्मद नबी (19) व राशिद खान (16) ने भी प्रयास किया और अफगानिस्तान लड़ने लायक स्कोर बनाने में सफल हो गया।

गुरुवार का मैच : ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (लखनऊ, अपराह्न दो बजे से)।

Exit mobile version