मुंबई, 9 नवंबर। टी20 विश्व कप से निराशाजनक विदाई के बाद भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें अब न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 17 नवंबर से शुरू हो रही घरेलू क्रिकेट सीरीज पर जा लगी हैं। तीन टी20 व दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए एकाध दिन में भारतीय टीम की घोषणा की जानी है और अटकलों का दौर शुरू हो चुका है कि दल में कई बदलाव किए जा सकते हैं।
हालांकि यह तय माना जा रहा है कि टी20 प्रारूप की कप्तानी से विराट कोहली के हटने के बाद रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही रोहित को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है क्योंकि मौजूदा कप्तान कोहली कानपुर में 25 नवंबर से प्रस्तावित पहले टेस्ट मैच में आराम करेंगे और वह मुंबई में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम से जुड़ेंगे।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों की मानें तो अजिंक्य रहाणे उप कप्तान बने रहेंगे, जिनका इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में फॉर्म अच्छा नहीं रहा था। टी20 सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।
टी20 सीरीज से दूर रह सकते हैं कोहली सहित कुछ सीनियर खिलाड़ी
माना यह भी जा रहा है कि कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। टीम के कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों से आराम दिया जा सकता है, जिनमें जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद शमी आदि शामिल हैं।
श्रेयस, दीपक, चाहर व हर्षल हो सकते हैं टीम का हिस्सा
श्रेयस अय्यर की भी वापसी हो सकती है, जो पहले टी20 टीम का हिस्सा नहीं थे। दीपक और राहुल चाहर भी टीम का हिस्सा हो सकते हैं। लेकिन वरुण चक्रवर्ती के स्थान पर हर्षल पटेल को भी मौका मिल सकता है। पटेल ने बीते दो सत्रों में आईपीएल में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन वह टी20 विश्व कप टीम में स्थान नहीं पा सके थे।
केन विलियम्सन की टीम डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी
दूसरी तरफ न्यूजीलैंड की बात करें तो उद्घाटन आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की विजेता केन विलियम्सन की टीम इसी सीरीज के साथ डब्ल्यूटीसी के दूसरे चरण की शुरुआत करेगी। कीवियों ने गत जून माह में साउथैम्पटन के रोज बाउल ग्राउंड पर
बोल्ट और ग्रैंडहोमे कीवी टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं होंगे
इस बीच पेरसद्वय ट्रेंट बोल्ट और कोलिन डी ग्रैंडहोमे ने बायोबबल और आइसोलेशन नियमों के चलते न्यूजीलैंड की टेस्ट टीम से नाम वापस ले लिया है। उनकी गैरमौजूदगी में टिम साउदी, नील वैगनर और काइल जैमिसन पेस आक्रमण संभालेंगे।
पांच स्पिन गेंदबाजों का विकल्प लेकर उतरेंगे मेहमान
इसी क्रम में न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में पांच स्पिन गेंदबाजों का विकल्प लेकर उतरेगा। स्पिन विभाग की अगुआई मुंबई मे जन्में अजाज पटेल करेंगे। उनका साथ विलियम सोमरविले और मिचेल सैंटनर देंगे। स्पिन विकल्प में रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के रूप में दो आलराउंडर भी शामिल हैं। रचिन ने अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है, हालांकि वह टीम के साथ पिछले इंग्लैंड दौरे पर गए थे। फिलिप्स ने अब तक मात्र एक टेस्ट खेला है।
न्यूजीलैंड टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), हेनरी निकोल्स, विल सोमरविले, टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), अजाज पटेल, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, रॉस टेलर, काइल जैमिसन, रचिन रवींद्र, विल यंग, टॉम लैथम, मिचेल, सैंटनर व नील वेगनर।
न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे का सम्पूर्ण कार्यक्रम –
17 नवंबर – पहला टी20, जयपुर।
19 नवंबर – दूसरा टी20, रांची।
21 नवंबर – तीसरा टी20, कोलकाता।
25-29 नवंबर – प्रथम टेस्ट, कानपुर।
3-7 दिसंबर – दूसरा टेस्ट, मुंबई।