Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज : रोहित शर्मा करेंगे आराम, रहाणे संभालेंगे कानपुर टेस्ट में कमान

Social Share

मुंबई, 12 नवंबर। भारतीय टी20 टीम के नव नियुक्त कप्तान रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी माह प्रस्तावित दो टेस्ट मैचों की सीरीज से आराम दिया गया है और अजिंक्य रहाणे कानपुर में 25 नवंबर से खेले जाने वाले पहले टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

नियमित कप्तान विराट मुंबई टेस्ट में वापसी करेंगे

इसकी वजह यह है कि नियमित कप्तान विराट कोहली ने ‘बायो-बबल’ थकान का हवाला देते हुए 17 नवंबर से जयपुर में शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहने के बाद अपना अवकाश पहले टेस्ट तक बढ़ा दिया है। वह मुंबई में तीन से सात दिसंबर तक प्रस्तावित दूसरे टेस्ट में वापसी करेंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के विश्वस्त सूत्र के अनुसार गुरुवार को चयन समिति की एक बैठक के बाद टीम को अंतिम रूप दिया गया। हालांकि, अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

ऋषभ पंत, बुमराह और मो. शमी को भी विश्राम

बीसीसीआई सूत्र के अनुसार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी सरीखे बड़े खिलाड़ियों को भी टेस्ट सीरीज में विश्राम दिया गया है। ऋषभ पंत की अनुपस्थिति में ऋद्धिमान साहा विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे जबकि के.एस. भरत दूसरे विकेटकीपर होंगे।

ऋद्धिमान साहा के साथ केएस भरत होंगे दूसरे विकेट कीपर

आंध्र प्रदेश के रहने वाले 28 वर्षीय भरत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेले थे। वह इसी वर्ष इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए पांच स्टैंडबाई खिलाड़ियों में भी शामिल थे। टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम में हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल शामिल हैं।

नया कोचिंग स्टाफ भी टीम के साथ जुड़ेगा

बीसीसीआई सूत्र के अनुसार नया कोचिंग स्टाफ भी टीम के साथ जुड़ेगा। उम्मीद के अनुरूप पारस म्हाम्ब्रे नए गेंदबाजी कोच के तौर पर भरत अरुण की जगह लेंगे। भरत अरुण का कार्यकाल टी20 विश्व कप में भारत का अभियान समाप्त होने के साथ खत्म हो गया था।

पारस म्हाम्ब्रे नए मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के करीबी बताए जाते हैं। वह इस वर्ष जुलाई में श्रीलंका के भारत दौरे के दौरान सहयोगी स्टाफ का हिस्सा थे। तब राहुल द्रविड़ उस टीम के मुख्य कोच थे। विक्रम राठौड़ बल्लेबाजी कोच बने रहेंगे। दरअसल, विक्रम राठौड़ ने इस पद के लिए आवेदन किया था। वहीं टी. दिलीप नए क्षेत्ररक्षण कोच होंगे। द्रविड़ क्षेत्ररक्षण कोच के तौर पर अभय शर्मा को चाहते थे, लेकिन क्रिकेट सलाहकार समिति ने दिलीप को चुना। टी. दिलीप श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम के साथ गए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए संभावित 15 सदस्यीय टीम : अंजिक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर. अश्विन, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा व केएस भरत (विकेट कीपर)।

Exit mobile version