Site icon Revoi.in

ICC एक दिनी रैंकिंग : रोहित शर्मा ने शुभमन गिल से छीना दूसरा स्थान, बाबर आजम का शीर्ष क्रम बरकरार

Social Share

नई दिल्ली, 14 अगस्त। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ओर से जारी की गई नवीनतम रैंकिंग में बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। इस क्रम में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने हमवतन सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर धकेल दिया। गिल के बाद विराट कोहली चौथे पायदान पर हैं।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर से अब ज्यादा पीछे नहीं हैं रोहित

हालांकि पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग शीर्ष पर बने हुए हैं। लेकिन रोहित शर्मा अब उनसे ज्यादा पीछे नहीं हैं। रोहित के 765 जबकि बाबर आजम के 824 रेटिंग अंक हैं। श्रीलंका के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में रोहित ने 157 रन बनाए थे।

श्रीलंकाई बल्लेबाजों की रैंकिंग भी सुधरी

वहीं श्रीलंकाई बल्लेबाज पथुम निसंका ने भी उसी सीरीज में 101 रन बनाए थे और अब वह आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं। कुसल मेंडिस (पांच पायदान ऊपर 39वें स्थान पर) और अविष्का फर्नांडो (20 पायदान ऊपर 68वें स्थान पर) की भी रैंकिंग में सुधार हुआ है। नीदरलैंड्स के आक्रामक सलामी बल्लेबाज मैक्स ओ’डॉड (10 पायदान ऊपर 54वें स्थान पर) और अमेरिका के मोनांक पटेल (11 पायदान ऊपर 56वें ​​स्थान पर) को भी फायदा हुआ।

गेंदबाजी रैंकिंग में केशव महाराज की अग्रता कायम

वनडे गेंदबाजी रैंकिंग की बात करें तो अमेरिका के नोस्तुश केंजीगे (10 पायदान ऊपर 49वें स्थान पर) और श्रीलंकाई स्पिनर डुनिथ वेलालगे (17 पायदान ऊपर 59वें स्थान पर) भी छाए रहे। हालांकि दक्षिण अफ्रीकी केशव महाराज पहले, जोश हेजलवुड दूसरे और एडम जाम्पा तीसरे नंबर पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में बावुमा को फायदा

उधर टेस्ट रैंकिंग में भी कुछ बदलाव देखने को मिला है। बल्लेबाजों में दक्षिण अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बावुमा ने अपने टेस्ट करिअर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है। बावुमा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 6 और 15* रनों की पारी खेली थी। बावुमा बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान की छलांग लगाकर 16वें स्थान पर पहुंच गए।

दक्षिण अफ्रीकी सलामी बल्लेबाज टोनी डी जोरजी 29 स्थान के सुधार के साथ 85वें स्थान पर आ गए। जोरजी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान पहली पारी में 78 रन बनाए थे। टेस्ट की बल्लेबाजी रैंकिंग में जेसन होल्डर (तीन पायदान ऊपर 67वें स्थान पर) और एलिक अथानाज (12 पायदान ऊपर 76वें स्थान पर) को भी फायदा हुआ है।

टेस्ट की गेंदबाजों रैंकिंग में भी केशव महाराज ने लम्बी छलांग लगाई। महाराज ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में चार-चार विकेट लिए, जिसके चलते इस दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर ने सात स्थानों का सुधार किया और अब वह 21वें स्थान पर हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर जोमेल वॉरिकन 12 स्थान के फायदे से अब 54वें नंबर पर हैं।