Site icon hindi.revoi.in

आईपीएल-18 : सीजन में पहली बार निखरे रोहित शर्मा, मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत, CSK की उम्मीदें लगभग खत्म

Social Share

मुंबई, 20 अप्रैल। हालिया खराब प्रदर्शन के चलते लगातार आलोचनाओं का शिकार हो रहे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा अंततः निखरे और रविवार की रात घरेलू मैदान पर उन्होंने आठ मैचों में पहली बार विस्फोटक पचासा (नाबाद 76 रन, 45 गेंद, छह छक्के, चार चौके) ठोक डाला। वहीं आक्रामक बल्लेबाजी के पर्याय सूर्यकुमार यादव ने अपना नैसर्गिक अंदाज (नाबाद 68 रन, 30 गेंद, पांच छक्के, छह चौके) दिखाया।

रोहित व सूर्या के बीच 54 गेंदों पर 114 रनों की अटूट साझेदारी

दोनों सितारों ने धांसू अर्धशतकीय प्रहारों के बीच सिर्फ 54 गेंदों पर 114 रनों की अटूट विद्युतीय साझेदारी कर दी। बस फिर क्या था, पांच-पांच बार के दो पूर्व चैम्पियनों की लड़ंत एकतरफा होकर रह गई और मुंबई इंडियंस (MI) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-18) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 26 गेंदों के शेष रहते नौ विकेट की करारी शिकस्त देने के साथ गत 23 मार्च को चेन्नई में हुई पहली मुलाकात के दौरान मिली शिकस्त का हिसाब भी बराबर कर दिया।

वानखेड़े स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाले चेन्नई सुपर किंग्स ने हरफनमौला रवींद्र जडे़जा (नाबाद 53 रन, 35 गेंद, दो छक्के, चार चौके) व शिवम दुबे (50 रन, 32 गेंद, चार छक्के, दो चौके) के ठोस अर्धशतकों से पांच विकेट पर 176 रन बनाए थे। लेकिन मुंबई इंडियंस ने रोहित व सूर्या की प्रतापी पारियों से 15.4 ओवरों में एक विकेट पर ही 177 रन बना लिए।

MI चौथी जीत से छठे स्थान पर, सीएसके की छठी पराजय

मुंबई इंडियंस ने आठ मैचों में लगातार तीसरी और कुल चौथी जीत से आठ अंक बटोर लिए हैं और अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंचकर खुद को दौड़ में शामिल कर लिया है। मुंबई से आगे की पांच टीमों में गुजरात टाइटंस, दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स व लखनऊ सुपर जाएंट्स के बराबर 10-10 अंक हैं। वहीं 10 टीमों के बीच फिसड्डी सीएसके को आठ मैचों में छठी पराजय झेलनी पड़ी और सिर्फ चार अंकों के चलते उसकी उम्मीदें लगभग खत्म हो चली हैं।

मुंबई इंडियंस 3 वर्ष बाद चेन्नई को हराने में कामयाब

दिलचस्प तो यह है कि मुंबई इंडियंस ने लगभग तीन वर्ष बाद चेन्नई सुपर किंग्स पर अपनी पहली जीत दर्ज की। MI ने आखिरी बार 12 मई, 2022 को CSK को हराया था। उसके बाद चार मुलाकातों में CSK को जीत मिली थी।

रोहित व रिकेल्टन ने पहले विकेट पर जोड़े 63 रन

आज के मुकाबले की बात करें तो चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने तेज शुरुआत की और इम्पैक्ट प्लेयर रोहित व रयान रिकेल्टन (24 रन, 19 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) 40 गेंदों पर 63 रनों की भागीदारी कर दी। हालांकि सातवें ओवर जडेजा ने रिकेल्टन की पारी पर विराम लगा दिया। लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्या ने तूफानी अंदाज दिखाते हुए चौकों व छक्कों की झड़ी के बीच 16वें ओवर में मुकाबले का समापन कर दिया।

सीएसके के सबसे कम उम्र खिलाड़ी म्हात्रे ने डेब्यू मैच में छोड़ी छाप

इससे पहले चेन्नई की पारी में रचिन रवींद्र (पांच)  चौथे ओवर में 16 के योग पर निकल गए तो तीसरे क्रम पर उतरे सीएसके के सबसे कम उम्र खिलाडी आयुष म्हात्रे ने डेब्यू मैच में छाप छोड़ी। 17 वर्ष व 278 दिन की उम्र में आईपीएल में पदार्पण करने वाले म्हात्रे ने 15 गेंदों पर दो छक्के व चार चौकें की मदद से 32 रन बनाए।

जडेजा व शिवम दुबे ने 50 गेंदों पर की 79 रनों की भागीदारी

हालांकि म्हात्रे व शेख रशीद (19 रन, 20 गेंद, एक चौका) दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़ने के बाद लगातार ओवरों में छह रनों के भीतर क्रमशः दीपक चाहर व मिचेल सैंटनर के शिकार बन गए (3-63)। फिलहाल इसके बाद जडेजा व शिवम ने न सिर्फ आक्रामक अर्धशतक ठोके वरन 50 गेंदों पर 79 रनों की साझेदारी से दल को संभाल दिया।

स्कोर कार्ड

जसप्रीत बुमराह (2-25) ने 17वें ओर में शिवम को लौटाने के साथ आक्रामक होती भागीदारी तोड़ी तो इसी गेंदबाज के अगले ओवर में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (चार रन) भी चलते बने। हालांकि जडेजा ने एक छोर थामते हुए जैमी ओवर्टन (नाबाद चार रन, एक चौका) संग मिलकर स्कोर 176 तक पहुंचा दिया। यह अलग बात है कि रोहित व सूर्या के सामने यह लक्ष्य बौना साबित हुआ।

रोहित ने 20वीं बार प्लेयर ऑफ द मैचअवॉर्ड जीतकर बनाया रिकॉर्ड

दिलचस्प यह रहा कि इस मैच के साथ ही रोहित शर्मा ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली। अब वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब कुल 20 बार यह सम्मान दर्ज हो गया है, जो भारतीय खिलाड़ियों में सर्वाधिक है।

सोमवार का मैच : कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटंस (कोलकाता, शाम 7.30 बजे)।

Exit mobile version