Site icon Revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले रोहित शर्मा बोले – ‘वर्ष 2019 अतीत की बात, हमारा फोकस वर्तमान पर’

Social Share

मुंबई, 14 नवम्बर। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप में पिछले दो बार के उपजेता न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को यहां खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मुकाबले की पूर्व संध्या पर कहा कि भारत द्वारा पूर्व में जीती गईं दो विश्व कप उपाधियों या वर्ष 2019 सेमीफाइनल की असफलता अतीत की बातें हो चुकी हैं और अब टीम इंडिया का फोकस वर्तमान पर है। इस समय खिलाड़ियों का ध्यान सिर्फ अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर केंद्रित है।

‘हिट मैन’ रोहित मैच के पहले की अनिवार्य प्रेस ब्रीफिंग में मंगलवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। यह पूछे जाने पर कि क्या टीम इस बारे में सोचती है कि पिछले विश्व कप में क्या हुआ था, रोहित ने कहा, ‘जब हमने अपना पहला विश्व कप (1983) में जीता था, तब हमारे बीच के आधे खिलाड़ियों का जन्म भी नहीं हुआ था। फिर जब हमने अपना दूसरा विश्व कप (2011) जीता था, तब आधे लोग खेल भी नहीं खेल रहे थे। हमारे लिए, खिलाड़ियों की वर्तमान पीढ़ी इस बात में लगी है कि आज क्या हो सकता है। मैं उन्हें इस बारे में बात करते हुए नहीं देखता कि हमने पिछला विश्व कप या पहला विश्व कप कैसे जीता। फोकस इस बात पर है कि वे कैसे बेहतर हो सकते हैं और उन्हें किन चीजों में सुधार की जरूरत है। फोकस हमेशा वर्तमान पर होता है।’

यह पूछे जाने पर कि क्या टीम 2019 के पिछले विश्व कप में क्या हुआ था, उसके बारे में सोचती है, भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आप जानते हैं कि अतीत में क्या हुआ है, लेकिन अतीत में जो हुआ, वह अतीत है। आप आज और कल क्या कर सकते हैं, हम आम तौर पर इसके बारे में बात करते हैं। मुझे नहीं लगता कि 10 साल पहले या पिछले विश्व कप में क्या हुआ था, इस पर ज्यादा बहस या बात होती है।’

न्यूजीलैंड को सबसे अनुशासित टीम करार दिया

सेमीफाइनल के प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड के संदर्भ में रोहित शर्मा ने कहा, ‘न्यूजीलैंड शायद सबसे अनुशासित टीम है। वे अपनी क्रिकेट बहुत चतुराई से खेलते हैं। वे विपक्ष को अच्छी तरह से समझते हैं। वे इतने वर्षों से बहुत सुसंगत रहे हैं। 2015 के बाद से पिछले 6-7 वर्षों में संभवतः सभी आईसीसी टूर्नामेंटों के सेमीफाइनल और फाइनल खेले हैं। हम समझते हैं कि वे अपनी क्रिकेट कैसे खेलते हैं। हम सभी टीमों पर बारीकी से नजर रख रहे हैं कि उनकी ताकत कहां है, उनकी कमजोरियां कहां हैं और उसके आधार पर हम वहां जाकर खेल खेलने की कोशिश करते हैं।’ उल्लेखनीय है कि पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यजीलैंड ने ओल्ड ट्रैफर्ड ग्राउंड पर भारत को 18 रनों से शिकस्त दी थी।

मैच में टॉस की भूमिका को नकारा

टॉस की भूमिका के सवाल पर रोहित ने कहा, ‘मैंने यहां बहुत सारी क्रिकेट खेली है और सिर्फ पांच या छह गेम वानखेड़े के बारे में बहुत कुछ नहीं बताएंगे। मैं निश्चित रूप से मानता हूं कि टॉस कोई कारक नहीं है।’

कुल 40 वर्षों में आठवीं बार सेमीफाइनल खेलने के लिए तैयार भारत का न्यूजीलैंड से मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में अपराह्न दो बजे से शुरू होगा। अगले दिन यानी 16 नवम्बर को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल होगा। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवम्बर को फाइनल होगा।