Site icon Revoi.in

आईसीसी रैंकिंग : रोहित शर्मा एक दिनी में शीर्ष 5 से बाहर, टी20 में सूर्यकुमार टॉप 5 में पहुंचे

Social Share

नई दिल्ली, 27 जुलाई। वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी एक दिनी सीरीज में न खेलने के कारण आईसीसी की ताजा रैंकिंग में कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ा है। इस क्रम में शीर्ष दस में शामिल विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा एक-एक पायदान नीचे खिसक गए हैं। विराट जहां पांचवें स्थान पर हैं वहीं रोहित टॉप 5 से बाहर छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

पाक कप्तान बाबर आजम की शीर्ष क्रम कायम

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक दिनी बल्लेबाजी सूची में पहले नंबर पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के ही इमाम-उल-हक दूसरे, दक्षिण अफ्रीका के रासी वान डेर डुसेन तीसरे और क्विंटन डि-कॉक चौथे नंबर पर हैं।

जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरे स्थान पर

एक दिनी की गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट पहले और भारत के जसप्रीत बुमराह दूसरे नंबर हैं। पाकिस्तान के शाहीन आफरीदी तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजवुड चौथे और अफगानिस्तान के मुजीब-उर-रहमान पांचवे नंबर पर हैं। वहीं वनडे के ऑलराउंडरों की टॉप 10 लिस्ट में हार्दिक पांड्या भारत के इकलौते खिलाड़ी हैं। वह दसवें नंबर पर हैं। इस सूची में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले नंबर पर हैं।

ऋषभ व रोहित टेस्ट रैंकिंग के टॉप 10 में

टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो शीर्ष दस बल्लेबाजों में भारत के दो खिलाड़ी – ऋषभ पंत और रोहित शर्मा शामिल हैं। ऋषभ पांचवे नंबर पर हैं जबकि रोहित शर्मा नौवें नंबर पर। इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई मार्नस लाबुसेन दूसरे और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तीसरे स्थान पर हैं।

ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष दो स्थानों पर जडेजा और अश्विन कायम

गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस पहले और रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी बुमराह को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ गए हैं। ऑलराउंडर रैंकिंग में रवींद्र जडेजा पहले और अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

टी20 के शीर्ष 10 में सिर्फ सूर्यकुमार और भुवनेश्वर

टी20 की बल्लेबाजी रैंकिंग में भी बाबर आजम टॉप पर हैं। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में शतक लगाने वाले भारतीय मध्यक्रम बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टॉप 10 में शामिल एक मात्र भारतीय बल्लेबाज हैं। वह 732 रेटिंग प्वॉइंट के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं।

गेंदबाजों में भुवनेश्वर कुमार आठवें स्थान पर बरकरार हैं। उनके पास 658 प्वॉइंट हैं जबकि पहले स्थान पर काबिज जोश हेजलवुड के पास 792 रेटिंग अंक हैं। ऑलराउंडरों की लिस्ट में भारत का कोई खिलाड़ी नहीं है। अफगानिस्तान के मो. नबी शीर्ष पर हैं।