Site icon hindi.revoi.in

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक दिनी सीरीज से भी रोहित बाहर, राहुल को सौंपी गई टीम की कमान

Social Share

मुंबई, 31 दिसंबर। चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर चल रहे रोहित शर्मा वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे। रोहित शर्मा को हाल ही में सीमित ओवरों के प्रारूप में भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था। बहरहाल, उनकी अनुपस्थिति में उप कप्तान के.एल. राहुल अब वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। वहीं, जसप्रीत बुमराह उप कप्तान होंगे।

बीसीसीआई ने घोषित की 18 सदस्यीय टीम

बीसीसीआई की ओर शुक्रवार की शाम तीन मैचों की एक दिनी सीरीज के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन वनडे खेले जाएंग। ये मुकाबले क्रमशः पर्ल (19 व 21 जनवरी) व केप टाउन (23 जनवरी) में खेले जाएंगे।

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बोले – राहुल को स्वस्थ होने में और वक्त लगेगा

मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि रोहित अब भी अपनी चोट से उबर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हमने रोहित को नहीं भेजने का फैसला किया है क्योंकि इससे उन्हें अपनी मांसपेशियों पर और काम करने का समय मिलेगा। उनके वर्ल्ड कप के लिए 100 प्रतिशत फिट होने की जरूरत है। सभी चयनकर्ताओं की रोहित के साथ बातचीत अच्छी रही।’

अश्विन की लंबे समय बाद वापसी, मो. शमी को आराम

इस बीच रविचंद्रन अश्विन की लंबे समय बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। उनके साथ टीम में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और सहित वाशिंगटन सुंदर भी होंगे। वहीं तेज गेंदबाजी में बुमराह सहित भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ी शामिल किए गए हैं जबकि मोहम्मद शमी को आराम दिया गया है।

भारतीय एक दिनी टीम : के.एल. राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, आर. अश्विन, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह (उपप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुर व मो. सिराज।

Exit mobile version