Site icon hindi.revoi.in

न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू क्रिकेट सीरीज :  रोहित शर्मा टी20 टीम के नए कप्तान, विराट कोहली को आराम

Social Share

नई दिल्ली, 9 नवंबर। धाकड़ बल्लेबाज रोहित शर्मा को उम्मीदों के ही अनुरूप न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले पखवारे शुरू हो रही घरेलू क्रिकेट सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सौंप दी गई है जबकि के.एल. राहुल को उनका नायब बनाया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को देर शाम यह घोषणा की।

बुमराह और मो. शमी को भी विश्राम

न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए घोषित 16 सदस्यीय टीम में जहां कई युवा चेहरों को जगह मिली है तो कुछ की वापसी हुई है वहीं टी20 विश्व कप के साथ ही इस प्रारूप की कप्तानी छोड़ चुके विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह और मो. शमी सरीखे कुछ सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है।

कई युवा चेहरे शामिल, श्रेयस व युजवेंद्र की वापसी

भारतीय टीम में शामिल युवा चेहरों में वेंकटेश अय्यर, आवेश खान, हर्षल पटेल, ऋतुराज गायकवाड़ जैसे नाम शामिल हैं जबकि चोट के बाद श्रेयस अय्यर की वापसी हो रही है। विश्व कप के लिए नहीं चुने गए युजवेंद्र चहल भी वापसी करने में सफल रहे।

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने हालांकि अभी टेस्ट सीरीज के लिए टीम का एलान नहीं किया है। माना जा रहा है कि तीसरे टी20 मैच तक टेस्ट टीम भी घोषित कर दी जाएगी। टेस्ट में विराट कोहली ही कप्तान होंगे। हालांकि वह संभवतः पहले टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। यदि ऐसा हुआ तो रोहित शर्मा ही पहले टेस्ट मैच में भी कप्तानी करेंगे जबकि अजिंक्य रहाणे उप कप्तानी संभालेंगे।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए प्रियांक पांचाल को ए टीम की बागडोर

बीसीसीआई ने सीनियर टी20 टीम के अलावा ने दक्षिण अफ्रीका में 3 चार दिवसीय मैचों के लिए प्रियांक पांचाल की अगुआई में भारत ए टीम की भी घोषणा की। ये मैच 23 नवंबर, 29 नवंबर और छह दिसंबर से ब्लूमफोंटेन में खेले जाएंगे। टीम में आरसीबी के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और सनराइजर्स हैदराबाद के उभरते तेज गेंदबाज उमरान मलिक को भी शामिल किया गया है।

टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया : रोहित शर्मा (कप्तान), के.एल. राहुल (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, ईशान किशन, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल व मोहम्मद सिराज।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत टीम : प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, सरफराज खान, बाबा अपराजित, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), के गौतम, राहुल चाहर, सौरभ कुमार, नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल व अर्जन नागवासवाला।

न्यूजीलैंड टीम के भारत दौरे का सम्पूर्ण कार्यक्रम –

17 नवंबर – पहला टी20, जयपुर।

19 नवंबर – दूसरा टी20, रांची।

21 नवंबर – तीसरा टी20, कोलकाता।

25-29 नवंबर – प्रथम टेस्ट, कानपुर।

3-7 दिसंबर – दूसरा टेस्ट, मुंबई।

Exit mobile version