दुबई, 29 अक्टूबर। पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ICC एक दिनी रैंकिंग में इतिहास रचते हुए दुनिया के सबसे उम्रदराज नंबर एक बल्लेबाज बन बैठे हैं। सात माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने वाले 38 वर्षीय रोहित ने गत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ संपन्न वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के सहारे यह उपलब्धि हासिल की।
कंगारुओं के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में एक नाबाद शतक सहित 202 रन बनाने के साथ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ का गौरव अर्जित करने वाले रोहित ने नवीनतम रैंकिंग में दो पायदान की छलांग लगाने के साथ मौजूदा वनडे कप्तान शुभमन गिल से यह मुकाम हासिल किया, जो अब तक पहले स्थान पर काबिज थे।
38 वर्ष व 182 दिन की उम्र में हासिल किया यह मुकाम
सर्वाधिक दिलचस्प तथ्य यह है कि ‘हिटमैन’ रोहित ने 38 वर्ष व 182 दिन की उम्र में पहली बार नंबर एक वनडे रैंकिंग हासिल की। पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर ने 38 वर्ष की उम्र पार करने के वर्ष 2011 में टेस्ट प्रारूप में यह उपलब्धि अर्जित की थी। रोहित इसके साथ ही सचिन, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और गिल के बाद दुनिया के नंबर एक वनडे बल्लेबाज बनने वाले पांचवें भारतीय हैं।
𝐌𝐚𝐫𝐜𝐡𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐭𝐨𝐩 🪜
For the first time in his illustrious career, @ImRo45 reaches the No.1️⃣ spot in the ICC Men's ODI Batting Rankings 🔝🫡#TeamIndia pic.twitter.com/C65qRs3RBy
— BCCI (@BCCI) October 29, 2025
मौजूदा कप्तान शुभमन गिल तीसरे स्थान पर खिसके
रैंकिंग की बात करें तो रोहित ने 781 रेटिंग अंक के साथ दो स्थान की छलांग से शीर्ष स्थान प्राप्त किया जबकि गिल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं। उनके 745 रेटिंग अंक हैं। वहीं अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान 764 रेटिंग अंक के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार हैं।
विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान, शीर्ष पांच से बाहर
हालांकि एक अन्य पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान उठाना पड़ा और वह छठे स्थान पर खिसक गए। पिछली सीरीज के अंतिम मैच में नाबाद 74 रनों की पारी खेलने वाले कोहली को पहले दो मैचों में खाता खोले बिना लौटना पड़ा था।
गेंदबाजी रैंकिंग में कुलदीप सातवें स्थान पर खिसके
इस बीच अफगानिस्तान के धाकड़ स्पिनर राशिद खान गेंदबाजी रैंकिंग में 710 रेटिंग अंकों के साथ नंबर एक पोजीशन पर कायम हैं। दक्षिण अफ्रीकी केशव महाराज व श्रीलंकाई महीश तीक्षणा भी दूसरे व तीसरे स्थान पर डटे हुए हैं। लेकिन भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव एक स्थान के नुकसान से सातवें स्थान पर जा खिसके हैं।
हरफनमौला अक्षर पटेल की शीर्ष 10 में एंट्री
हरफनमौला खिलाड़ियों की सूची पर गौर करें तो अक्षर पटेल ने चार स्थानों की छलांग लगाई और टॉप 10 में प्रवेश के साथ आठवें स्थान पर जा पहुचं हैं। हालांकि अफगानिस्तान के अजमतुल्ला ओमरजई सहित शीर्ष सात स्थानों पर कोई बदलाव नहीं हुआ है।

