पर्थ, 19 अक्टूबर। इसी वर्ष मार्च में ICC चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के सात माह बाद एक दिनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने उतरी टीम इंडिया का प्रदर्शन फीका रहा और उसे रविवार को यहां पर्थ स्टेडियम में खेले गए बारिश से बुरी तरह बाधित पहले एक दिनी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हाथों 29 गेंदों के शेष रहते सात विकेट की बड़ी पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त हासिल कर ली।
Australia win the 1st ODI by 7 wickets (DLS method). #TeamIndia will look to bounce back in the next match.
Scorecard ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#AUSvIND pic.twitter.com/0BsIlU3qRC
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
कुल जमां 22 गेंदों तक क्रीज पर टिक सके रोहित व कोहली
चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद की क्रिकेट पर नजर डालें तो इंडियन प्रीमियर लीग से हटकर अन्य भारतीय क्रिकेटर टेस्ट या टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते रहे हैं, लेकिन क्रिकेट प्रशंसकों के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की निगाहें विशेष रूप से टी20 व टेस्ट से संन्यास ले चुके दो पूर्व कप्तानों यानी रोहित शर्मा और विराट कोहली पर लगी थीं, जो तब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। फिलहाल इन दोनों सितारों की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में निराशाजनक वापसी सिर्फ 22 गेंदों तक सिमट गई। हालांकि उनसे इतर टीम के अन्य खिलाड़ी भी बल्ले व गेंद से कोई करिश्मा नहीं दिखा सके।
𝐀 𝐦𝐚𝐣𝐨𝐫 𝐦𝐢𝐥𝐞𝐬𝐭𝐨𝐧𝐞 🙌
𝐀𝐧 𝐞𝐱𝐜𝐥𝐮𝐬𝐢𝐯𝐞 𝐜𝐥𝐮𝐛 🔝Congratulations to Rohit Sharma on becoming just the 5️⃣th Indian player to play 5️⃣0️⃣0️⃣ international matches 🇮🇳#TeamIndia | #AUSvIND | @ImRo45 pic.twitter.com/BSnv15rmeH
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
बारिश के चलते ओवरों की संख्या घटाकर 26 करनी पड़ी
इंद्रदेव की कोप दृष्टि का यह आलम था कि पहले बल्लेबाजी पर बाध्य भारतीय टीम की पारी के दौरान एक-दो बार नहीं वरन छह बार बारिश से खेल रोकना पड़ा। नतीजा यह हुआ कि मैच में ओवरों की संख्या 50 से घटाकर 26-26 ओवर करनी पड़ी।
भारत के लिए राहुल व पटेल ही 30 के ऊपर जा सके
भारत ने केएल राहुल (38 रन, 31 गेंद, दो छक्के, दो चौके), अक्षर पटेल (31 रन, 38 गेंद, तीन चौके) व पदार्पण कर रहे नीतीश कुमार रेड्डी (नाबाद 19 रन 11 गेंद, तीन चौके) के प्रयासों से नौ विकेट पर 136 रन बनाए।
A day he will never forget! ✨
It's a special moment for debutant Nitish Kumar Reddy, who receives his ODI cap from Rohit Sharma 🧢 🇮🇳
Updates ▶ https://t.co/O1RsjJTHhM#TeamIndia | #AUSvIND | @NKReddy07 pic.twitter.com/ZpJUaiQqC5
— BCCI (@BCCI) October 19, 2025
मार्श, फिलिप व रेनशॉ ने सुनिश्चित की आसान जीत
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला और मेजबानों ने कप्तान मिचेल मार्श (नाबाद 46 रन, 52 गेंद, तीन छक्के, दो चौके), जोश फिलिप (37 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) व प्रथम प्रवेशी मैट रेनशॉ (नाबाद 21 रन, 24 गेंद, एक छक्का, एक चौका) की मदद से 21.1 ओवरों में तीन विकेट पर 131 रन बना लिए।
Mitch Owen and Matt Renshaw are ready for their ODI debuts 👏
You can watch #AUSvIND live: https://t.co/jz58BSKT2I pic.twitter.com/BWbQ1Oy8n0
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
ऑस्ट्रेलिया की जवाबी काररवाई अच्छी नहीं रही, जब ट्रेविस हेड (आठ) ने दूसरे ही ओवर में अर्शदीप सिंह की गेंद पर हर्षित राणा को कैच थमा दिया। इसके बाद क्रीज पर आए मैथ्यू शॉर्ट (आठ) भी ज्यादा देर नहीं रुके और आठवें ओवर में अक्षर पटेल के शिकार बन गए (2-44)।
Aussie skipper Mitch Marsh was the match-winner infront of his hometown crowd 👏
The #AUSvIND first ODI match report ⬇️ https://t.co/JlLdLRl7GW
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 19, 2025
मार्श व फिलिप ने तीसरे विकेट पर जोड़े 55 रन
लेकिन कप्तान मिचेल मार्श ने जोश फिलिप (37 रन, 29 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रनों की आक्रामक अहम साझेदारी कर दी। वॉशिंगटन सुंदर ने फिलिप को लौटाने के साथ यह भागीदारी तोड़ी तो मार्श व रेनशॉ ने अटूट 32 रनों की साझेदारी से दल की जीत पर अंतिम मुहर लगाई।
कोहली ऑस्ट्रेलिया में पहली बार खाता नहीं खोल सके
इसके पूर्व बारिश की लगातार आवाजाही के बीच भारतीय बल्लेबाज कभी भी लय पाते नहीं दिखे। रोहित शर्मा (आठ रन, 14 गेंद, एक चौका), टेस्ट के बाद पहली बार रोहित से एक दिनी की कप्तानी भी संभालने वाले शुभमन गिल (10 रन, 18 गेंद, दो चौके), आठ गेंदों का सामना कर खाता नहीं खोल सके कोहली व श्रेयस अय्यर (11 रन, 24 गेंद, एक चौका) 14वें ओवर में 45 रनों के भीतर लौट चुके थे। इनमें कोहली तो पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खाता खोले बगैर पैवेलियन लौटे।
उसके बाद अक्षर, राहुल, सुंदर (10 रन, 10 गेंद, एक चौका) व रेड्डी के प्रयासों से टीम 136 रनों तक पहुंची। इनमें अक्षर और राहुल ने पांचवें विकेट के लिए 39 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की। मेजबानों के लिए जोश हेजलवुड, प्रथम प्रवेशी मिचेल ओवेन व मैथ्यू कुनमान ने आपस में छह विकेट बटोरे।
दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा
दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा। खैर, भारत को सीरीज में वापसी करनी है तो सीनियर खिलाड़ियों को ठोस प्रदर्शन दिखाकर यह साबित करना होगा कि उनके पास अब भी लंबा सफर तय करने का माद्दा है।

