Site icon hindi.revoi.in

रोहन बोपन्ना की डेविस कप से शानदार विदाई, मोरक्को को 4-1 से हरा भारत ने कटाया विश्व ग्रुप-1 प्लेऑफ का टिकट

Social Share

लखनऊ, 17 सितम्बर। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रविवार को यहां विश्व टीम स्पर्धा की श्रेष्ठता के प्रतीक डेविस कप से यादगार विदाई ली, जब उनकी टीम ने विश्व ग्रुप-2 टाई में मोरक्को को 4-1 से धोकर रख दिया। इसके साथ ही भारत ने विश्व ग्रुप-1 प्लेआफ का टिकट कटा लिया, जो 2024 में खेला जाएगा।

बोपन्ना-भांबरी की युगल रबर में आसान जीत

गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मुकाबला 1-1 से बराबरी था। लेकिन पिछले हफ्ते यूएस ओपन में सर्वाधिक उम्रदराज ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनकर इतिहास रचने वाले 43 वर्षीय बोपन्ना ने युगल रबर जीतने में ज्यादा वक्त नहीं लिया और युकी भांबरी के साथ मिलकर इलियट बेंचेट्रिट-यूनुस लालामी लारौसी की मोरक्कन जोड़ी को 6-2, 6-1 से शिकस्त दे दी।

सुमित नागल ने अपनी लगातार दूसरी जीत से भारत को दिलाई निर्णायक बढ़त

इस बीच पिछली शाम दूसरा एकल जीत भारत को 1-1 की बराबरी करने वाले एटीपी रैकिंग में 156वें क्रम के खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरे दिन भी अपना पराक्रम जारी रखा और पहले उलट एकल में यासीन डिलीमी को एक घंटा 43 मिनट में 6-3, 6-3 से हराकर भारत को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। अंत में औपचारिकतावश खेले गए डेड रबर में दिग्विजय प्रताप सिंह ने वालिद अहौदा को एक घंटा 48 मिनट में 6-1, 5-7, 10-6 से हार कर भारत की जीत पर 4-1 से अंतिम मुहर लगा दी।

बोपन्ना ने विदाई डेविस कप मैच जीतने के बाद सबका अभिवादन स्वीकार किया

फिलहाल रविवार का दिन बोपन्ना के नाम रहा, जो भारत की ओर से करिअर का अंतिम डेविस कप मैच खेलने उतरे थे। एक क्रॉस-कोर्ट ड्रॉप ने उनके 21 वर्ष के शानदार लंबे डेविस कप करियर का अंत कर दिया। कोर्ट पर बोपन्ना-भाम्बरी का तालमेल बेहतरीन दिखाई दिया। उन्होंने मोरक्को की जोड़ी को आसानी से मात दी। बोपन्ना के शक्तिशाली फोरहैंड का विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पास कोई जवाब नहीं था।

अंततः विदाई डेविस कप मैच में जीत के साथ बोपन्ना ने अपना मुकाबला देखने आए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य से हाथ मिलाया। वह तिरंगे में लिपटे हुए हाथ हिलाते हुए, हर स्टैंड में फैंस को फ्लाइंग किस देते हुए कोर्ट के चारों ओर घूमे।

Exit mobile version