लखनऊ, 17 सितम्बर। भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने रविवार को यहां विश्व टीम स्पर्धा की श्रेष्ठता के प्रतीक डेविस कप से यादगार विदाई ली, जब उनकी टीम ने विश्व ग्रुप-2 टाई में मोरक्को को 4-1 से धोकर रख दिया। इसके साथ ही भारत ने विश्व ग्रुप-1 प्लेआफ का टिकट कटा लिया, जो 2024 में खेला जाएगा।
Rohan Bopanna🇮🇳 – Wrapping up a remarkable Davis Cup Journey 🎾#DavisCup #INDvMAR #DavisCup2023 pic.twitter.com/2wgbM4lFI6
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) September 17, 2023
बोपन्ना-भांबरी की युगल रबर में आसान जीत
गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में दूसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो मुकाबला 1-1 से बराबरी था। लेकिन पिछले हफ्ते यूएस ओपन में सर्वाधिक उम्रदराज ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनकर इतिहास रचने वाले 43 वर्षीय बोपन्ना ने युगल रबर जीतने में ज्यादा वक्त नहीं लिया और युकी भांबरी के साथ मिलकर इलियट बेंचेट्रिट-यूनुस लालामी लारौसी की मोरक्कन जोड़ी को 6-2, 6-1 से शिकस्त दे दी।
From 1-1 to 3-1 , team India shines in the Davis Cup…🎾🇮🇳❤️
Nagal soars yet again and his singles victory seals the deal as India clinches a decisive 3-1 victory over Morocco in the Davis Cup World Group II tie against Morocco….🔥🔥😍😍 #DavisCup #TeamIndia pic.twitter.com/Hk0kUv0Yov
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) September 17, 2023
सुमित नागल ने अपनी लगातार दूसरी जीत से भारत को दिलाई निर्णायक बढ़त
इस बीच पिछली शाम दूसरा एकल जीत भारत को 1-1 की बराबरी करने वाले एटीपी रैकिंग में 156वें क्रम के खिलाड़ी सुमित नागल ने दूसरे दिन भी अपना पराक्रम जारी रखा और पहले उलट एकल में यासीन डिलीमी को एक घंटा 43 मिनट में 6-3, 6-3 से हराकर भारत को 4-1 की निर्णायक बढ़त दिला दी। अंत में औपचारिकतावश खेले गए डेड रबर में दिग्विजय प्रताप सिंह ने वालिद अहौदा को एक घंटा 48 मिनट में 6-1, 5-7, 10-6 से हार कर भारत की जीत पर 4-1 से अंतिम मुहर लगा दी।
From the court to the heart! 🎾❤️🇮🇳
Team India's 3-1 win over Morocco, in the Davis Cup World Group II tie brought our national flag to center stage. A fitting tribute to the legendary Rohan Bopanna, who played his last Davis Cup match in style. 🇮🇳🏆 #DavisCup #IndiavsMorocco pic.twitter.com/gEoNaizzHY
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) September 17, 2023
बोपन्ना ने विदाई डेविस कप मैच जीतने के बाद सबका अभिवादन स्वीकार किया
फिलहाल रविवार का दिन बोपन्ना के नाम रहा, जो भारत की ओर से करिअर का अंतिम डेविस कप मैच खेलने उतरे थे। एक क्रॉस-कोर्ट ड्रॉप ने उनके 21 वर्ष के शानदार लंबे डेविस कप करियर का अंत कर दिया। कोर्ट पर बोपन्ना-भाम्बरी का तालमेल बेहतरीन दिखाई दिया। उन्होंने मोरक्को की जोड़ी को आसानी से मात दी। बोपन्ना के शक्तिशाली फोरहैंड का विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के पास कोई जवाब नहीं था।
End of an Era, a spectacular conclusion to a remarkable Davis Cup journey of @rohanbopanna.
A journey that will forever be etched in history …🇮🇳🎾❤️
Bopanna and Bhamri close the chapter with a resounding 6-2 6-1 victory against Morocco as India takes the lead 2-1 in the tie pic.twitter.com/85gvE2aaWK
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) September 17, 2023
अंततः विदाई डेविस कप मैच में जीत के साथ बोपन्ना ने अपना मुकाबला देखने आए दर्शकों का अभिवादन स्वीकार किया। भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य से हाथ मिलाया। वह तिरंगे में लिपटे हुए हाथ हिलाते हुए, हर स्टैंड में फैंस को फ्लाइंग किस देते हुए कोर्ट के चारों ओर घूमे।