Site icon Revoi.in

रोहन बोपन्ना डेविस कप में भारतीय टीम के लिए खेलेंगे विदाई मैच, मोरक्को से लखनऊ में होगी टक्कर

Social Share

लखनऊ, 12 सितम्बरयूएस ओपन में पिछले हफ्ते सर्वाधिक उम्रदराज ग्रैंड स्लैम फाइनलिस्ट बनकर इतिहास रच चुके देश के अनुभवी टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना अब डेविस कप भारत के लिए अपना विदाई मैच खेलने के लिए तैयार हैं।

गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में 16-17 सितम्बर को खेले जाएंगे मैच

दरअसल, भारतीय टीम यहां गोमती नगर के विजयंत खंड मिनी स्टेडियम में 16 व 17 सितम्बर को प्रस्तावित विश्व ग्रुप-2 प्ले-ऑफ में मोरक्को से मुकाबले की तैयारी कर रही है और यूएस ओपन के पुरुष युगल उपजेता 43 वर्षीय बोपन्ना बुधवार को मेजबान टीम के साथ जुड़ जाएंगे।

एटीपी युगल रैंकिंग में सातवें स्थान पर काबिज बोपन्ना के अलावा, छह सदस्यीय भारतीय टीम में एक मजबूत लाइन-अप शामिल है। इसमें देश के शीर्ष क्रम के एकल खिलाड़ी सुमित नागल के साथ शशिकुमार मुकुंद, दिग्विजय प्रताप सिंह, युकी भांबरी और रामकुमार रामनाथन शामिल हैं।

कप्तान राजपाल ने टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का भरोसा जताया

भारतीय डेविस कप टीम के गैर-खिलाड़ी कप्तान और भारतीय ओलम्पिक संघ की कार्यकारी समिति के सदस्य रोहित राजपाल ने मंगलवार को यहां टीम की तैयारियों के बारे में जानकारी देते हुए बताया, ‘रोहन बोपन्ना बुधवार को टीम के ट्रेनिंग में शामिल होंगे। वह 2002 से भारतीय डेविस कप का हिस्सा रहे हैं और उनकी उपस्थिति टीम में अमूल्य अनुभव लाती है। हमारे पास एक अच्छी तरह संतुलित टीम है, जो अनुभव और युवाओं का शानदार मेल है। हमें अपनी टीम की सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की क्षमता पर भरोसा है।’

एआईटीए ने सीएम योगी को टाई का पहला टिकट भेंट किया

राजपाल ने एआईटीए के अन्य पदाधिकारियों के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की और उन्हें टाई का पहला टिकट देकर सम्मानित किया। अधिकारियों ने इस रोमांचक मुकाबले को लाइव देखने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित भी किया।

सीएम आवास पर शुक्रवार को निकाला जाएगा मुकाबले का ड्रॉ

मुख्यमंत्री आवास पर शुक्रवार को इस मुकाबले का ड्रा समारोह आयोजित किया जाएगा। मुकाबले शनिवार दोपहर 12 बजे शुरू होंगे जबकि रविवार को मैच पूर्ह्न 11 बजे शुरू होंगे। पहले दिन दो एकल मुकाबले खेले जाएंगे जबकि रविवार को युगल रबर के अलावा दोनों उलट एकल खेले जाएंगे। इस टाई में जीत से भारतीय टीम 2024 डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-1 प्ले-ऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है।

एआईटीए अध्यक्ष अनिल जैन ने बोपन्ना के समर्पण की तारीफ की

अखिल भारतीय टेनिस संघ (एआईटीए) के अध्यक्ष अनिल जैन ने इस अवसर पर टेनिस दिग्गज बोपन्ना की प्रशंसा में कहा, ‘डेविस कप एक प्रतिष्ठित टूर्नामेंट है और इसने कई महान क्षणों को देखा है। लखनऊ में यह मुकाबला हम सभी के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। एआईटीए और देश के सभी टेनिस प्रेमियों की ओर से, हम रोहन बोपन्ना को बधाई देते हैं और हम सभी उन्हें डेविस कप में भारत के लिए आखिरी बार सर्विस देते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जिस तरह से उन्होंने यूएस फाइनल में खेला और खेल की भावना का सम्मान किया, उसके लिए हम उनके समर्पण की सराहना करते हैं।’

एआईटीए के महासचिव अनिल धूपर ने कहा, ‘हम उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आभारी हैं, जिन्होंने शुक्रवार को अपने आधिकारिक आवास पर स्वयं ड्रॉ समारोह आयोजित करने की सहमति दी है। यह भारतीय टेनिस प्रेमियों और विशेष रूप से लखनऊ में फैंस के लिए एक एक्शन से भरपूर वीकेंड होने जा रहा है, जिसमें भारतीय सितारों को लाइव एक्शन में देखने का मौका मिलेगा। यह सेंट्रेल लोकेशन पूरे उत्तर प्रदेश के टेनिस प्रेमियों को आकर्षित करेगा। हम इस डेविस कप मुकाबले की मेजबानी में समर्थन, टेनिस के खेल का जश्न मनाने और रोहन बोपन्ना को यादगार विदाई देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हैं।’

डेविस कप 120 वर्षों से अधिक के समृद्ध इतिहास के साथ दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे प्रमुख अंतरराष्ट्रीय पुरुष टेनिस टीम प्रतियोगिता है। इसमें 135 से अधिक देश हिस्सा लेते हैं। डेविस कप टाई में पांच मैच होते हैं – चार एकल और एक युगल मैच। जो टीम कम से कम तीन मैचों में जीत हासिल करती है, टाई अपने नाम कर लेती है।