विंबलडन, 11 जुलाई। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने यहां ऑल इंग्लैंड क्लब की घसियाली सतह पर खेली जा रही वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम टेनिस स्पर्धा यानी विंबलडन के पुरुष युगल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है।
Quarterfinal Bound…🎾👏
The incredible Rohan Bopanna and his Aussie partner Matthew Ebden showcase their doubles prowess at the @Wimbledon 2023 with a thrilling victory 7-5 4-6 7-6(5) over D.Pel / R. Stalder in R3 and secured their spot in the doubles quarterfinal…❤️ pic.twitter.com/46MFozzDbv
— All India Tennis Association (@AITA__Tennis) July 11, 2023
43 वर्षीय बोपन्ना व एब्डेन ने अमेरिकी रीज स्टैल्डर और उनके डच जोड़ीदार डेविड पेल को मंगलवार को कोर्ट नंबर 12 पर दो घंटे 19 मिनट तक खिंचे प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में 7-5, 4-6, 7-6 (10-5) से हराया। बोपन्ना व एब्डेन का अगला मुकाबला टालोन ग्रिक्सपुर व बार्ट स्टीवंस की डच जोड़ी से होगा।
वाइल्डकार्ड स्वितोलिना ने शीर्षस्थ स्वियातेक को स्तब्ध किया
इस बीच महिला एकल में जबर्दस्त उलटफेर देखने को मिला, जब वाइल्डकार्ड से प्रवेश पाने वाली यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना ने सर्वोच्च वरीय पोलिश स्टार इगा स्वियातेक को 7-5, 6-7 (5), 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह सुरक्षित कर ली।
गत अक्टूबर में बेटी को जन्म देने के बाद इसी वर्ष अप्रैल में सर्किट में वापसी करने वालीं 28 वर्षीया स्वितोलिना ने सेंटर कोर्ट पर खेले गए रोमांचक मैच के पहले सेट में 2-4 और फिर 3-5 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। हालांकि चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन 22 वर्षीया स्वियातेक ने दूसरा सेट टाईब्रेकर में जीता। लेकिन तीसरे सेट में एलिना ने अपनी ख्यातिना प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया और दो घंटे 51 मिनट में जीत हासिल कर ली।
The courtside view of @ElinaSvitolina's moment ✨#Wimbledon pic.twitter.com/Xlc01lHo4b
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2023
पहली बार मेजर फाइनल में प्रवेश के लिए प्रयासरत स्वितोलिना के, जो यहां 2019 में भी सेमीफाइनल तक पहुंची थीं, सामने अब चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रुसोवा होंगी, जिन्होंने चौथी सीड अमेरिकी जेसिका पेगुला को चौंकाते हुए 6-4, 2-6, 6-4 से जीत हासिल की।
नोवाक जोकोविच 12वीं बार सेमीफाइनल में
उधर पुरुष एकल में लगातार तीसरी और कुल आठवीं बार उपाधि जीतने के लिए प्रयासरत दूसरी सीड नोवाक जोकोविच ने अपना श्रेष्ठ पराक्रम जारी रखते हुए 12वीं बार पुरुष एकल सेमीफाइनल में जगह बना ली है। सेंटर कोर्ट पर दूसरी सीड लेकर उतरे जोकोविच ने सातवें वरीय रूसी आंद्रे रुबलेव को दो घंटे 48 मिनट में 4-6, 6-1, 6-4, 6-3 से शिकस्त दी और वर्ष की लगातार तीसरी मेजर उपाधि से दो कदम के फासले पर स्वयं को ला खड़ा किया।
Winning is in his DNA#Wimbledon | @DjokerNole pic.twitter.com/iQKllpuArq
— Wimbledon (@Wimbledon) July 11, 2023
करिअर में रिकॉर्ड 23 मेजर खिताब जीत चुके 36 वर्षीय जोकोविच का अब आठवें वरीय इतालवी जैनिक सिनेर से मुकाबला होगा, जिन्होंने कोर्ट नंबर एक पर रूसी स्पर्धी रोमन सफीउलिन को 6-4, 3-6, 6-2, 6-2 से शिकस्त दी।