विंबलडन, 13 जुलाई। भारतीय टेनिस सितारे रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन गुरुवार को यहां विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में टॉप सीड नीदरलैंड्स के वेस्ले कूलहॉफ व उनके ब्रिटिश साथी नील स्कूपस्की के हाथों सीधे सेटों में हार गए। इसके साथ ही वर्ष की तीसरी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
This rally will have you on the edge of your seat… 🤩
Exactly why we love watching doubles!#Wimbledon pic.twitter.com/COVGfTu1Mz
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2023
कोर्ट नंबर एक पर छठी सीड लेकर उतरे बोपन्ना व एब्डेन को एक घंटे 26 मिनट तक चले मैच में 5-7, 4-6 से हार का सामना करना पड़ा। कूलहॉफ व नील की शनिवार को 15वें वरीय अर्जेंटीनी होरासियो जेबालोस व स्पेनिश मार्सेल ग्रनोलर्स से खिताबी टक्कर होगी। उन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में 10वीं सीड जर्मन टिम पुट्ट व केविन क्रावेज 6-4, 6-3 से शिकस्त दी।
43 वर्षीय बोपन्ना का इसके साथ ही ओपन युग में एकल, युगल और मिश्रित युगल में सबसे उम्रदराज ग्रैंडस्लैम चैंपियन बनने का ख्वाब बिखर गया। बोपन्ना और 35 वर्षीय एब्डेन ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में एक सेट से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए नीदरलैंड् के टालोन ग्रिक्सपुर और बार्ट स्टीवंस को 6-7(3) 7-5 6-2 से हराया था।
बोप्न्ना व सानिया की जोड़ी इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल तक पहुंची थी
उल्लेखनीय है कि बोपन्ना इस वर्ष की शुरुआत में सानिया मिर्जा के साथ ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मिश्रित युगल फाइनल में पहुंचे थे। उन्होंने एब्डेन के साथ मिलकर पुरुष युगल के दो एटीपी खिताब भी जीते हैं। वह 2015 के बाद पहली बार और कुल तीसरी बार विम्बलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे।
The 2023 Ladies' Singles final is set.#Wimbledon pic.twitter.com/Gu3lgPUtn1
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2023
जाबेर व वोंड्रुसोवा महिला एकल उपाधि के लिए भिड़ेंगी
इस बीच महिला एकल की खिताबी लाइनअप तय हो गई, जहां ट्यूनीशिया की ओन्स जाबेर व चेक गणराज्य की मार्केटा वोंड्रुसोवा शनिवार को आमने-सामने होंगी।
Back-to-back #Wimbledon finals for @Ons_Jabeur ✨ pic.twitter.com/qsfq7sP3hW
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2023
सेंटर कोर्ट पर खेले गए सेमीफाइनल में छठी सीड जाबेर ने दूसरी सीड बेलारूस की एरिना सबालेंका को चौंकाते हुए दो घंटे 19 मिनट में 6-7 (5), 6-4, 6-3 से जीत हासिल कर जहां लगातार दूसरी बार फाइनल में प्रवेश किया।
The moment @VondrousovaM reached her first #Wimbledon final 💫 pic.twitter.com/zzLU8WysIp
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2023
वहीं वोंड्रुसोवा ने टॉप सीड पोलिश स्टार इगा स्वियातेक को बाहर का रास्ता दिखाने वालीं वाइल्डकार्डधारी यूक्रेन की एलिना स्वितोलिना को 75 मिनट में 6-3, 6-3 से हराकर अपने पहली बार विंबलडन के फाइनल में जगह बनाई। ओपन युग में महिला एकल फाइनल में प्रवेश पाने वाली वह पहली गैर वरीय खिलाड़ी हैं।
शुक्रवार को खेले जाएंगे पुरुष एकल सेमीफाइनल
उधर पुरुष एकल सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जाएंगे। सर्वोच्च वरीय स्पेनिश कार्लोस अलकराज का सामना तीसरे वरीय रूसी डेनिल मेडवेडेव से होगा जबकि लगातार तीसरी व कुल आठवीं बार यह चर्च रोड की घास चूमने को तैयार दूसरी सीड नोवाक जोकोविच की टक्कर आठवें वरीय इतालवी जैनिक सिनेर से होगी।