Site icon hindi.revoi.in

यूएस ओपन टेनिस : रोहन बोपन्ना व मैथ्यू एब्डेन को उपजेता ट्रॉफी, राजीव राम व सैलिसबरी लगातार तीसरी बार चैम्पियन

Social Share

न्यूयॉर्क, 8 सितम्बर। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन को यहां यूएस ओपन टेनिस चैम्पियनशिप के पुरुष युगल में उपजेता ट्रॉफी से संतोष करना पड़ा। ऑर्थर ऐश स्टेडियम में शुक्रवार को तीन सेटों तक खिंचे फाइनल में छठी नामांकित भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को 2-6, 6-3, 6-4 से हराकर राजीव राम और जो सैलिसबरी की तीसरी सीड यूएस-ब्रिटिश जोड़ी ने लगातार तीसरी बार श्रेष्ठता सिद्ध की।

बोपन्ना और एब्डेन युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने से भी चूके

गौरतलब है कि फ्लशिंग मेडोज के हार्ड कोर्ट पर 24 घंटे पहले ही रोहन बोपन्ना ने इतिहास रचा था, जब वह 43 वर्ष छह माह की उम्र में किसी भी ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में ओपन युग के सबसे उम्रदराज फाइनलिस्ट बने थे। लेकिन बोपन्ना व एब्डेन न सिर्फ प्रमुख ट्रॉफी से चूक गए बल्कि वे अगले सप्ताह युगल टीम रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर पहुंचने से भी चूक गए।

वर्ष 2010 के भी फाइनलिस्ट बोपन्ना ने हालांकि आज भी एब्डेन के साथ मिलकर शानदार शुरुआत की और पिछले दो बार के चैम्पियनों के खिलाफ पहला सेट आसानी से ले लिया। लेकिन राजीव राम व सैलिसबरी ने तत्काल वापसी की और दो घंटे एक मिनट में बोपन्ना व एब्डेन की कुशल चुनौती तोड़ते हुए यूएस ओपन में खिताबी हैट्रिक पूरी कर ली।

39 वर्षीय राजीव राम व सैलिसबरी ने न्यूयॉर्क में अपनी जीत का सिलसिला आश्चर्यजनक रूप से 18 मैचों तक बढ़ाया और संयोजन के रूप में अपना चौथा ग्रैंड स्लैम हासिल किया। वे ओपन युग में लगातार तीन यूएस ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाली पहली टीम बन गए हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाली आखिरी टीम एक सदी पहले 1912-14 में टॉम बंडी और मॉरिस मैक्लॉघलिन की अमेरिकी जोड़ी थी।

सबालेंका व कोको गॉफ के बीच महिला एकल खिताब के लिए टक्कर

इस बीच महिला एकल खिताब के लिए रविवार को बेलारूस की दूसरी सीड एरिना सबालेंका और छठी वरीय अमेरिकी अश्वेत किशोरी कोको गॉफ के बीच खिताबी टक्कर होगी। दोनों पहली बार अमेरिकी ओपन के फाइनल में पहुंची हैं। यानी इस बार वर्ष की चौथी और अंतिम ग्रैंड स्लैम स्पर्धा में नई महिला एकल चैम्पियन का अभ्युदय होगा।

इस वर्ष ऑस्ट्रेलियाई ओपन के रूप में करिअर का पहला मेजर खिताब जीत चुकीं 25 वर्षीया सबालेंका ने पहला सेट शून्य पर गंवाने के बाद जबर्दस्त वापसी की और 17वीं सीड अमेरिकी मेडिसन कीज को दो घंटे 32 मिनट में 0-6, 7-6 (1), 7-6 (5) से हराया। दिलचस्प यह है कि सबालेंका ने इस वर्ष चारों मेजर के सेमीफाइनल तक पहुंचने में सफल रही हैं और उनमें दूसरे खिताब की देहरी पर हैं।

वहीं 19 वर्षीया कोको गॉफ ने भी 10वीं सीड चेक गणराज्य की कैरोलिना मुचोवा को दो घंटे तीन मिनट में 6-4, 7-5 से शिकस्त देते हुए पहली बार यूएस ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। कोको का भी यह दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। पिछले वर्ष वह फ्रेंच ओपन फाइनल में पोलैंड की इगा स्वियातेक के हाथों हार गई थीं।

Exit mobile version