Site icon hindi.revoi.in

ऑस्ट्रेलियाई ओपन : रोहन बोपन्ना ने फिर रचा इतिहास, ओपन युग के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल चैम्पियन बने

Social Share

मेलबर्न, 27 जनवरी। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रॉड लेवर एरेना में चार दिनों के भीतर दूसरी बार इतिहास रचा और अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर शनिवार को करिअर की पहली ग्रैंड स्लैम परुष युगल उपाधि जीतने में सफल हो गए। इसके साथ ही बोपन्ना 43 वर्ष 329 की उम्र में ओपन युग के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल चैम्पियन भी बन गए।

ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार एब्डेन के साथ टीम के रूप में पहली ग्रैंड स्लैम उपाधि जीती

तीन दिन पहले ही वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ युगल में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने 43 वर्षीय बोपन्ना ने एब्डेन संग मिलकर फाइनल में इतालवी आंद्रेआ वावासोरी व सिमोन बोलेली को 7-6 (0), 7-5 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की। एक टीम के रूप में बोपन्ना व एब्डेन की यह पहली ग्रैंड स्लैम उपाधि भी है।

बोपन्ना के नाम ग्रैंड स्लैम करिअर का दूसरा खिताब

बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और साथ ही सात वर्षों में अपने देश के लिए पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता है। गौरतलब है कि बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोस्की के साथ मिश्रित युगल ट्रॉफी जीती थी। लेकिन दो बार (2013 व 2013) अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश के बाद उन्हें पुरुष युगल में कामयाबी नहीं मिल सकी थी। फिलहाल पिछले ही वर्ष लखनऊ में डेविस कप से संन्यास की घोषणा करने वाले रोहन ने अब 43 वर्ष की वय में यह कामयाबी हासिल की।

पुरस्कार के रूप में मिली लगभग 3.98 करोड़ रुपये की राशि

ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में खिताबी सफलता हासिल करने वाले हमवतन लिएंडर पेस (16), महेश भूपति (12) व सानिया मिर्जा (6) के बाद चौथे और पुरुष युगल खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय बने बोपन्ना इस उपलब्धि के बाद मालामाल भी हो गए। बोपन्ना व उनके जोड़ीदार एब्डेन को कुल 730,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि मिली, जो लगभग 3 करोड़ 98 लाख भारतीय रुपये के बराबर है।

स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के आसपास खत्म हुए मैच की बात करें तो एक घंटा 39 मिनट तक खिंची कश्मकश के पहले सेट में एक भी ब्रेक देखने को नहीं मिला। हां, एब्डेन की सर्विस पर ड्यूस तक खिंचे 11वें गेम में इतालवी टीम सिर्फ एक ब्रेक अंक हासिल कर सकी, लेकिन उसका फायदा उठाने में असफल रही। दूसरी सीड भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने टाई ब्रेकर में बोलेली व वावासोरी को एक भी अंक नहीं लेने दिया।

दूसरे सेट के 11वें गेम में दिखी इकलौती सर्विस ब्रेक

दूसरा सेट भी सर्विस गेम में 5-5 की बराबरी तक चला। लेकिन 11वें गेम में वावासोरी की सर्विस पर बोपन्ना और एब्डेन ने तीन ब्रेक अंक बटोरे और मैच में पहली बार सर्विस छीन कर 6-5 की बढ़त ले ली। अब घरेलू दर्शकों के हीरो एब्डेन मैच के लिए सर्विस करने उतरे और पहले ही मैच अंक फोरहैंड विनर लगाने के साथ बोपन्ना कोर्ट पर लेट गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी खिताबी जीत का इजहार किया और भरपूर समर्थन के लिए मेलबर्क पार्क में उपस्थित दर्शकों का आभार जताया।

Exit mobile version