मेलबर्न, 27 जनवरी। भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रॉड लेवर एरेना में चार दिनों के भीतर दूसरी बार इतिहास रचा और अपने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन के साथ मिलकर शनिवार को करिअर की पहली ग्रैंड स्लैम परुष युगल उपाधि जीतने में सफल हो गए। इसके साथ ही बोपन्ना 43 वर्ष 329 की उम्र में ओपन युग के सबसे उम्रदराज ग्रैंड स्लैम पुरुष युगल चैम्पियन भी बन गए।
MISSION ACCOMPLISHED 🏆@mattebden and @rohanbopanna win their first Grand Slam title as a team!#AusOpen pic.twitter.com/nsioO6qF3S
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार एब्डेन के साथ टीम के रूप में पहली ग्रैंड स्लैम उपाधि जीती
तीन दिन पहले ही वर्ष की पहली ग्रैंड स्लैम टेनिस स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश के साथ युगल में सर्वोच्च रैंकिंग हासिल करने वाले दुनिया के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने 43 वर्षीय बोपन्ना ने एब्डेन संग मिलकर फाइनल में इतालवी आंद्रेआ वावासोरी व सिमोन बोलेली को 7-6 (0), 7-5 से हराकर श्रेष्ठता सिद्ध की। एक टीम के रूप में बोपन्ना व एब्डेन की यह पहली ग्रैंड स्लैम उपाधि भी है।
Look what it means to @rohanbopanna and @mattebden 😍
At 43, Bopanna has his FIRST Men's Doubles Grand Slam title – and becomes the oldest to do so in the Open Era 👏👏#AusOpen pic.twitter.com/qs0JlrkMO7
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
बोपन्ना के नाम ग्रैंड स्लैम करिअर का दूसरा खिताब
बोपन्ना अब ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं और साथ ही सात वर्षों में अपने देश के लिए पहला ग्रैंड स्लैम खिताब भी जीता है। गौरतलब है कि बोपन्ना ने फ्रेंच ओपन 2017 में कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोस्की के साथ मिश्रित युगल ट्रॉफी जीती थी। लेकिन दो बार (2013 व 2013) अमेरिकी ओपन के फाइनल में प्रवेश के बाद उन्हें पुरुष युगल में कामयाबी नहीं मिल सकी थी। फिलहाल पिछले ही वर्ष लखनऊ में डेविस कप से संन्यास की घोषणा करने वाले रोहन ने अब 43 वर्ष की वय में यह कामयाबी हासिल की।
पुरस्कार के रूप में मिली लगभग 3.98 करोड़ रुपये की राशि
ग्रैंड स्लैम स्पर्धाओं में खिताबी सफलता हासिल करने वाले हमवतन लिएंडर पेस (16), महेश भूपति (12) व सानिया मिर्जा (6) के बाद चौथे और पुरुष युगल खिताब जीतने वाले तीसरे भारतीय बने बोपन्ना इस उपलब्धि के बाद मालामाल भी हो गए। बोपन्ना व उनके जोड़ीदार एब्डेन को कुल 730,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की राशि मिली, जो लगभग 3 करोड़ 98 लाख भारतीय रुपये के बराबर है।
That Grand Slam feeling 🏆#AusOpen pic.twitter.com/Azz5KoUdML
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
स्थानीय समयानुसार मध्यरात्रि के आसपास खत्म हुए मैच की बात करें तो एक घंटा 39 मिनट तक खिंची कश्मकश के पहले सेट में एक भी ब्रेक देखने को नहीं मिला। हां, एब्डेन की सर्विस पर ड्यूस तक खिंचे 11वें गेम में इतालवी टीम सिर्फ एक ब्रेक अंक हासिल कर सकी, लेकिन उसका फायदा उठाने में असफल रही। दूसरी सीड भारतीय-ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी ने टाई ब्रेकर में बोलेली व वावासोरी को एक भी अंक नहीं लेने दिया।
Doubles delight 🏆🏆@rohanbopanna 🇮🇳 and @mattebden 🇦🇺 defeat Italian duo Bolelli/Vavassori 🇮🇹 7-6(0) 7-5. @wwos • @espn • @eurosport • @wowowtennis pic.twitter.com/WaR2KXF9kp
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 27, 2024
दूसरे सेट के 11वें गेम में दिखी इकलौती सर्विस ब्रेक
दूसरा सेट भी सर्विस गेम में 5-5 की बराबरी तक चला। लेकिन 11वें गेम में वावासोरी की सर्विस पर बोपन्ना और एब्डेन ने तीन ब्रेक अंक बटोरे और मैच में पहली बार सर्विस छीन कर 6-5 की बढ़त ले ली। अब घरेलू दर्शकों के हीरो एब्डेन मैच के लिए सर्विस करने उतरे और पहले ही मैच अंक फोरहैंड विनर लगाने के साथ बोपन्ना कोर्ट पर लेट गए। इसके बाद दोनों खिलाड़ियों ने अपनी खिताबी जीत का इजहार किया और भरपूर समर्थन के लिए मेलबर्क पार्क में उपस्थित दर्शकों का आभार जताया।