Site icon hindi.revoi.in

स्मृति ईरानी को चुनौती दे सकते हैं रॉबर्ट वाड्रा, बोले – ‘लोग चाहते हैं, मैं अमेठी को करूं रिप्रेजेंट’

Social Share

नई दिल्ली, 4 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 की बढ़ती जा रही सरगर्मी के बीच यूपी की वीआईपी सीटों में मानी जाने वाली अमेठी और रायबरेली पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा अब तक नहीं की है। इन दोनों सीटों पर कभी कांग्रेस का दबदबा हुआ करता था, लेकिन बीते लोकसभा चुनाव में भाजपा की कद्दावर नेत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को अमेठी में शिकस्त दी थी। वहीं रायबरेली सीट पर मौजूदा वक्त में सोनिया गांधी सांसद हैं। इस बार वह लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी। ऐसी स्थिति में यक्ष प्रश्न यह बना हुआ है कि आखिर इन दोनों सीटों पर कांग्रेस किसको उतार रही है।

इस बीच सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने एक इंटरव्यू में कहा कि अमेठी के लोग चाहते हैं कि वह इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘अमेठी के लोग चाहते हैं कि उनके निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करूं। सालों तक गांधी परिवार ने रायबरेली, अमेठी में कड़ी मेहनत की। अमेठी के लोग वास्तव में वर्तमान सांसद (स्मृति ईरानी) से परेशान हैं, मतदाताओं को लगता है कि उन्होंने उन्हें (स्मृति ईरानी को) चुनकर गलती की है।’

अमेठी के लोगों ने अपनी गलती समझ ली : रॉबर्ट वाड्रा

रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ‘अमेठी के लोगों ने अपनी गलती समझ ली है। मुझे लगता है कि अब वे चाहते हैं कि गांधी परिवार का कोई सदस्य इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करे। यहां तक ​​कि मुझे अमेठी के लोगों से अनुरोध मिलता है कि यदि मैं राजनीति में शामिल होता हूं तो मुझे अमेठी को चुनना चाहिए। मुझे याद है, मेरा पहला राजनीतिक अभियान प्रियंका के साथ वर्ष 1999 में अमेठी से ही था।’

गौरतलब है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में तब अमेठी की सीट काफी चर्चा में रही, जब स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को उनके ही गढ़ में मात दी थी। राहुल गांधी ने 2004, 2009 और 2014 में अमेठी से जीत हासिल की थी। कांग्रेस ने अब तक अमेठी और रायबरेली के लिए उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है, जबकि राहुल गांधी वायनाड से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

कांग्रेस ने नहीं खोले हैं अमेठी और रायबरेली से अपने पत्ते

अटकलें लगाई जा रही थीं कि राहुल गांधी 2019 की तरह अमेठी और वायनाड दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे और प्रियंका गांधी वाड्रा रायबरेली से चुनावी शुरुआत कर सकती हैं। लेकिन इन दोनों सीटों पर सस्पेंस अब तक कायम है। अब रॉबर्ट वाड्रा के बयान ने एक बड़ा संकेत दिया है कि वह अमेठी से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं।

Exit mobile version