Site icon hindi.revoi.in

यूपी : बहराइच में रोडवेज बस की ट्रक से टक्कर, 6 लोगों की मौत, 15 घायल

Social Share

बहराचइच, 30 नवम्बर।  उत्तर प्रदेश के बहराइच में बुधवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जब ट्रक व रोडवेज बस की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल छह लोगों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र सिंह व एसएसपी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंच गए हैं।

लखनऊ से रूपैडिहा जा रही थी बस, घने कोहरे की वजह से हुआ हादसा

जरवलरोड थाने के बहराइच- लखनऊ हाईवे के घाघरा घाट के पास यह भीषण हादसा घने कोहरे व ट्रक के रांग साइड होने की वजह से हुआ बताया जा रहा है। बस लखनऊ से रूपैडिहा जा रही थी जबकि ट्रक बहराइच से लखनऊ जा रहा था। भिड़ंत में बस का पिछला व साइड का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों की चीख पुकार से लोग थर्रा उठे। आसपास के लोग दौड़े और घायलों को बस से निकालने लगे। इसी बीच सूचना पर जरवलरोड थाने की पुलिस पहुंच गई।

मृतकों में पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के उर गांव निवासी 27 वर्षीय अजीत विश्वास पुत्र अतुल विश्वास, बौंडी थाने के डोकरी निवासी 21 वर्षीय विपिन शुक्ला पुत्र अरुण शुक्ला, विशेश्वरगंज निवासी 35 वर्षीय मोहित कुमार शामिल हैं। अन्य मृतकों के पहचान की कोशिश की जा रही है। घायलों में नेपाल के 32 वर्षीय दुर्गा, श्रावस्ती के 25 वर्षीय कन्हैया लाल, नेपाल के 40 वर्षीय धनीराम, नेपाल के 48 वर्षीय प्रेम व बहराइच के 26 वर्षीय ओम प्रकाश को रेफर किया गया है।

जिलाधिकारी दिनेश चंद्र सिंह ने बताया कि हादसा तड़के साढ़े चार बजे के करीब हुआ, जब तेज रफ़्तार ट्रक ने लखनऊ ईदगाह डिपो की रोडवेज बस को टक्कर मार दी। हादसा जरवल रोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि इस हादसे में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 15 अन्य घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरवल में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल छह लोगों को लखनऊ रेफर किया गया।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। ट्रक ड्राइवर वाहन समेत मौके से फरार हो गया है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी है। पुलिस आसपास के ढाबों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि ट्रक की पहचान की जा सके।

Exit mobile version