Site icon hindi.revoi.in

Road Accident: आंध्र प्रदेश में लॉरी से टकराई वैन, पांच लोगों की मौत

Social Share

विजयवाड़ा, 9 अगस्त। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम और पूर्वी गोदावरी जिलों में शनिवार को हुए दो सड़क हादसों में एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पाँच लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि एक ही परिवार के दस सदस्य पालनाडु जिले के कोटा गणेशुनिपाडु गाँव से वैन में सवार होकर तिरुमाला मंदिर जा रहे थे।

मचावरम मंडल के चाकिचेरला गाँव में उनकी वैन एक लॉरी से टकरा गयी, जिसमें नम्बुला वेंकट नरसम्मा (55), नम्बुला सुभिशिनी (30) और अभिराम (तीन) की मौत हो गई। दुर्घटना में अन्य पाँच लोग घायल हो गए और उन्हें कावली के क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में से दो की हालत गंभीर बनी हुयी है।

परिवहन मंत्री एम. रामप्रसाद रेड्डी ने सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने डॉक्टरों को घायलों को सर्वोत्तम उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने गंभीर रूप से घायलों को नेल्लोर स्थित जीजीएच में स्थानांतरित करने के भी निर्देश दिए।

एक अन्य सड़क दुर्घटना में ईजी जिले के कोव्वुर मंडल के सीतामपेट गांव में आज एक तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल से खेतों में काम करने जा रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान दुर्गा प्रसाद (26) और दावुलुरी सुब्रमण्यम (42) के रूप में हुयी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए जीजीएच भेज दिया।

Exit mobile version