Site icon hindi.revoi.in

छत्तीसगढ़ : ट्रक और बोलेरो की टक्कर में 5 महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

रायपुर, 4 मई। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में बुधवार की रात्रि ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर में पांच महिलाओं समेत 11 लोगो की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात्रि में एक तेज रफ्तार ट्रक ने बालोद एवं चारामा के बीच बालोदगहन के पास सामने से आ रही बोलेरो में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांच महिलाओं एवं एक बच्चे समेत 10 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल बच्चे की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई।

बोलेरो में सवार सभी साहू परिवार के लोग कांकेर जिले के चारामा मरकटोला से शादी में हिस्सा लेकर धमतरी जिले के सोरेम भटगांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना की सूचना ही प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरू करवाया।

सीएम बघेल ने जताया शोक

इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त की है। बघेल ने ट्वीट कर कहा – सूचना मिली है कि बालोद के पुरूर और चारमा के बीच बालोदगहन के पास शादी कार्यक्रम में जा रही बोलेरो और ट्रक के बीच भिड़ंत में 10 लोगों की मृत्यु हो गई और एक बच्ची की स्थिति गंभीर है। ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिवारजनों को हिम्मत दे। घायल बच्ची के स्वस्थ होने की प्रार्थना है।

Exit mobile version