Site icon Revoi.in

राजस्थान : बीकानेर में सड़क हादसा, ट्रक और कैंपर की टक्कर में दो महिलाओं सहित 5 की मौत

Social Share

बीकानेर, 6 अप्रैल। राजस्थान में बीकानेर जिले के लूणकरणसर थाना क्षेत्र में बुधवार को भयावह सड़क हादसा हुआ, जब ट्रक और बोलेरो कैंपर की आमने-सामने टक्कर में दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सुबह लगभग सात बजे लूणकरणसर कस्बे में एनएच 62 पर चौधरी पेट्रोल पंप के पास बीकानेर की तरफ से आ रहा ट्रक और सामने से आ रही बोलेरो कैंपर की आपस में टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

दोनों वाहनों की टक्कर इतनी तेज थी कि कैंपर में सवार लोग बाहर सड़क पर आ गिरे। हादसे के बाद ट्रक भी पलट गया। इस कारण मार्ग पर काफी देर तक जाम भी लगा रहा। एक मृत महिला का शव बचाव कार्य के दौरान ट्रक के नीचे दबा मिला।

हादसे में मृतकों की पहचान बीकानेर जिले के पांचू निवासी राजूराम, श्रीगंगानगर जिले में घूमड़वाली के चंदूराम बावरी एवं घूमड़वाली की ही पूजा तथा रावला मंडी के राम सिंह के रूप में की गई जबकि एक महिला नोखा की बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही लूणकरणसर उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रिणवा, सीईओ नारायण बाजिया, एसएचओ सुमन परिहार सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटवाया और आवागमन शुरू कराया।