Site icon Revoi.in

पंजाब : सड़क हादसे में बच्ची सहित एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत

Social Share

बटाला, 9 जनवरी। बटाला-जालंधर रोड पर स्थित गांव मिशरपुरा के समीप सड़क हादसे में ढाई साल की बच्ची सहित परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई जबकि एक बच्चा और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।

आशु सिंह निवासी बटाला, शिंदर कौर पत्नी सोहन सिंह, गगनजोत कौर पत्नी परमजीत सिंह और परमजीत सिंह पुत्र सोहन सिंह व दो बच्चे सीरत और गोपाल सिंह पुत्र सुखविन्द्र सिंह निवासी चाहल कलां कार में सवार होकर बटाला से एक विवाह समारोह देखकर गांव चाहल कलां की तरफ जा रहे थे। जब वे गांव मिशरपुरा के निकट पैट्रोल पंप पर पहुंचे तो अचानक कार का संतुलन बिगड़ गया।

तेज रफ्तार कार ने पहले एक मोटरसाइकिल को टक्कर मारी फिर मेहता से बटाला की तरफ जा रहे एक टिप्पर से जा टकराई। इसके चलते कार सवार आशू सिंह, शिंदर कौर, गगनजोत कौर, परमजीत सिंह, सीरत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोपाल सिंह और मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल बटाला में दाखिल करवाया।