Site icon Revoi.in

रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने राज्यसभा के लिए किया नामांकन, बोले – ‘एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे’

Social Share

नई दिल्ली, 30 मई। राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सोमवार को राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया। चौधरी के नामांकन दाखिले के वक्त उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित अन्य नेता मौजदू रहे।

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का जताया आभार

जयंत ने राज्यसभा का नामांकन भरने के बाद कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि जिस तरह से हमारा गठबंधन मजबूती से लड़ता रहा है, उसी एकजुटता के साथ हम आगे बढ़ेंगे। मैं अखिलेश यादव जी को, समाजवादी पार्टी को और गठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं। मैं उत्तर प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद देता हूं।’

यूपी के किसानों और युवाओं की आवाज को संसद में उठाऊंगा

रालोद प्रमुख जयंत ने राज्यसभा भेजे जाने को अपना सम्मान बताते हुए अखिलेश यादव और गठबंधन के दूसरे दलों का भी आभार जताया जताया। उन्होंने कहा कि वह यूपी के किसानों और युवाओं की आवाज को संसद में उठाएंगे। आरएलडी चीफ के अलावा पार्टी ने कांग्रेस के पूर्व नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल को उच्च सदन में भेजने के मद्देनजर अपना समर्थन दिया है।