Site icon hindi.revoi.in

बिहार चुनाव : राजद ने 143 उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी की, राघोपुर से लड़ेंगे तेजस्वी यादव

Social Share

पटना, 20 अक्टूबर। महागठबंधन के मुख्य घटक दल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आज अपने 143 उम्मीदवारों की आधिकारिक सूची जारी कर दी। यह लिस्ट दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन जारी की गई। वैसे आरजेडी की यह लिस्ट 2020 विधानसभा चुनाव की तुलना में एक सीट कम है। तब राजद ने 144 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे।

गौरतलब है कि महागठबंधन में चल रहे विवाद की वजह से राजद ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की थी। हालांकि लिस्ट जारी होने से पहले ही पार्टी ने अपने सभी उम्मीदवारों को सिंबल (प्रतीक चिह्न) दे दिया था।

मधेपुरा से चंद्रशेखर तो मोकामा से वीणा देवी को टिकट

राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवारों में यदि प्रमुख चेहरों की बात करें तो बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, मधेपुरा से चंद्रशेखर को टिकट दिया गया है। मोकामा सीट से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है जबकि अनुभवी नेता उदय नारायण चौधरी झाझा विधानसभा सीट से किस्मत आजमाएंगे।

महागठबंधन में इन सीटों पर सीधा टकराव

फिलहाल RJD की लिस्ट जारी होने के साथ ही महागठबंधन के घटक दलों के बीच तीन सीटें ऐसी सामने आई हैं, जहां सीधा टकराव है। वैशाली में कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुशवाहा और आरजेडी प्रत्याशी संजीव कुमार आमने-सामने हैं।

वहीं लालगंज में कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य कुमार और आरजेडी प्रत्याशी शिवानी शुक्ला एक-दूसरे के खिलाफ हैं। सिकंदरा में भी कांग्रेस प्रत्याशी विनोद चौधरी और आरजेडी प्रत्याशी उदय नारायण चौधरी आमने-सामने हैं।

कहलगांव सीट पर सस्पेंस

कहलगांव सीट पर अभी ‘वेट एंड वॉच’ की स्थिति है। यहां प्रवीण कुशवाहा और आरजेडी प्रत्याशी रजनीश आनंद आमने-सामने हैं। हालांकि, प्रवीण कुशवाहा ने अब तक नामांकन नहीं किया है, लेकिन आज दोपहर में उनके नामांकन करने की संभावना है।

Exit mobile version