Site icon hindi.revoi.in

‘कुछ नहीं मिला तो मानहानि का करूंगी केस दर्ज,’ CBI Raid पर भड़कीं RJD नेता सुनील सिंह की पत्नी

Social Share

पटना। बिहार में महागठबंधन की सरकार के गठन के बाद आज विधानसभा में नीतीश कुमार फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे। वहीं, इस फ्लोर टेस्ट से पहले RJD नेता सुनील सिंह के घर छापेमारी की कार्रवाई हुई है। बड़ी संख्या में पुलिस उनके घर पहुंची है जिसपर भड़कते हुए उन्होंने इसे बीजेपी की साजिश बताया है। सुनील सिंह ने दावा करते हुए कहा कि, बीजेपी के निर्देश पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा। वहीं, सुनील सिंह की पत्नी भी इस दौरान भड़कते दिखीं।

सुनील सिंह की पत्नी ने कहा, “ये बेवजह हमें परेशान कर रहे हैं. मेरे घर को बर्बाद कर रहे हैं। अगर इन्हें हमारे घर से कुछ नहीं मिला तो हम इन पर मानहानि का केस दर्ज करेंगे।” सुनील सिंह की पत्नी ने आगे कहा, “ये इज्जत का सवाल है। बिना सूचना दिए सीबीआई कैसे मेरे घर में घुस सकती है। मेरे पति किसी के पीछे नहीं भागते, ईमानदारी से काम करते हैं इसलिए आज उन्हें परेशान किया जा रहा है।”

बता दें, इस छापेमारी को लेकर लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ”ये बलात्कारी पार्टी फ़्लोर टेस्ट से पहले ही नीचता पे आ गई है। अपने पोसुआ को भेजा है डराने के लिए।” वहीं, आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि ये छापेमारी एजेंसी की नहीं बल्कि बीजेपी के संगठनों की छापेमारी है। उन्होंने कहा कि, सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा था कि, आइए हमारे घर में दफ्तर खोल लीजिए और हम दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र, बिहार तक यही देख रहे हैं।

Exit mobile version