Site icon hindi.revoi.in

लैंड फॉर जॉब मामला : राजद प्रमुख लालू यादव सोमवार को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सपरिवार पेश होंगे

Social Share

पटना, 6 अक्टूबर। लैंड फॉर जॉब (नौकरी के बदले जमीन) मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव की सोमवार (सात अक्टूबर) को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सपरिवार पेशी होनी है। दोनों बेटे – तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं जबकि लालू यादव और राबड़ी देवी पटना से दिल्ली पहुंचे हैं।

तेजप्रताप इस मामले में पहली बार कोर्ट में पेश होंगे

दरअसल, लालू यादव और तेजस्वी यादव सहित आठ आरोपितों को कोर्ट में पेश होना है। सबसे अहम बात है कि तेजप्रताप यादव इस मामले में पहली बार कोर्ट में पेश होंगे। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इनकार नहीं किया जा सकता। इसी क्रम में किरण देवी और तेजप्रताप यादव को भी कोर्ट ने समन जारी किया।

कुल 11 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल हुई थी

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गत छह अगस्त को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। तेजस्वी यादव व लालू यादव के साथ ही कुल 11 लोगों के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल हुई थी, जिनमें में से तीन आरोपितों की मौत हो चुकी है।

लालू परिवार को 2014 में बड़ी तादाद में जमीन ट्रांसफर की गई

कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि ए के इंफोसिस्टम द्वारा बिहार में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव को 2014 में बड़ी तादाद में जमीन ट्रांसफर की गई। तेज प्रताप यादव भी लालू यादव परिवार के सदस्य हैं और मनी लॉन्ड्रिंग में इनकी भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता।

आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत

कोर्ट ने कहा था कि इस मामले में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं। इस मामले मे बड़ी तादाद में जमीन का ट्रांसफर हुआ। एजेंसी की चार्जशीट के मुताबिक यादव परिवार द्वारा पद का दुरुपयोग किया गया और यादव परिवार के नाम पर जमीन का ट्रांसफर हुआ।

कोर्ट ने कहा था कि लालू प्रसाद यादव मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल थे और तेजस्वी यादव के खिलाफ भी मामले में पर्याप्त सबूत हैं। कोर्ट ने कहा कि किरण देवी ने मीसा भारती के नाम पर जमीन ट्रांसफर की, जिसके बदले किरण देवी के बेटे को नौकरी दी गई। इस मामले में किरण देवी के पति भी शामिल थे।

Exit mobile version