Site icon hindi.revoi.in

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से लौटे लालू प्रसाद यादव अब पूरी तरह स्वस्थ, इसी हफ्ते पहुंचेंगे पटना

Social Share

पटना, 14 फरवरी। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए अच्छी खबर यह है कि पिछले दिनों किडनी ट्रांसप्लांट के बाद सिंगापुर से भारत लौटे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अब पूरी तरह स्वस्थ हैं और गृह राज्य में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है। बताया जा रहा है कि लालू यादव जल्द ही पटना लौटने वाले हैं।

सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट कराने के बाद स्वदेश लौटे 74 वर्षीय लालू यादव संप्रति दिल्ली में अपनी बेटी मीसा भारती के सरकारी आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। वह लगभग स्वस्थ हो चुके हैं। पार्टी के एक सीनियर नेता ने बातचीत के दौरान बताया कि लालू प्रसाद यादव जल्द पटना आने वाले हैं।

इसी हफ्ते पटना आ रहे हैं लालू प्रसाद यादव

पार्टी के एक वरिष्ठ नेता की मानें तो लालू प्रसाद यादव इसी हफ्ते पटना आ रहे हैं। लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित लालू यादव को उनकी छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी देकर पिता को एक बार फिर से नया जीवन दिया है।

मिशन राज तिलककी तैयारी में जुटेंगे लालू

माना जा रहा है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू प्रसाद यादव नई ऊर्जा के साथ बिहार की सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेंगे। वहीं लालू प्रसाद यादव के एक बार फिर से बिहार की राजनीति में दखल से राजद को भी मजबूती मिलेगी। माना जा रहा है कि तेजस्वी के लिए मिशन ‘राज तिलक’ की भी नीति बनाने में लालू प्रसाद यादव की मौजूदगी अहम साबित होने वाली है।

Exit mobile version