Site icon Revoi.in

गुजरात चुनाव : रिवाबा जडेजा ने ननद-भाभी के बीच झगड़े के दावों को किया खारिज, कहा – अलग है विचारधारा

Social Share

जामनगर, 20 नवम्बर। गुजरात विधानसभा चुनाव में जामनगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार और भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा जडेजा ने परिवार में मौजूदा झगड़े के सभी दावों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि दोनों अलग-अलग विचारधाराओं में विश्वास रखते हैं।

मालूम हो कि जडेजा की पत्नी और उनकी बहन इस चुनाव में एक दूसरे का सामना कर रही हैं। जामनगर सीट से रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा एक ओर भाजपा की प्रत्याशी हैं वहीं दूसरी ओर जडेजा की बहन नैना जडेजा इसी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार के लिए प्रचार कर रही हैं।

परिवार के अंदर चल रहे झगड़े के दावों के बारे में पूछे जाने पर रिवाबा ने कहा कि राजनीति में यह पहली बार नहीं है जब एक ही परिवार के दो लोगों की अलग-अलग विचारधाराएं हैं। उन्होंने कहा, ‘हमारे हाथों की उंगलियां भी बराबर नहीं होती हैं, वैसे ही विचारधारा भी अलग-अलग हो सकती हैं। मेरी भाभी अन्य विचारधारा से प्रभावित हैं और वह उसके लिए काम कर रही हैं। मैं भाजपा से प्रभावित हूं और मैं अपने कर्तव्यों का पालन कर रही हूं। हम दोनों के बीच सिर्फ विचारों का अंतर है हालांकि हमारे बीच किसी भी प्रकार का अन्य कोई व्यक्तिगत मतभेद नहीं है।’

भाजपा पर लोग करते हैं भरोसा

उन्होंने कहा कि हाल में उनका ध्यान इस चुनाव को देखते हुए अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचने पर है। उन्होंने राज्य में त्रिध्रुवीय चुनाव और आम आदमी पार्टी की संभावनाओं से इंकार करते हुए कहा कि गुजरात में त्रिध्रुवीय चुनाव की किसी भी प्रकार की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘जो पार्टी गुजरात में पहले कभी नहीं आई है, उसने यहां पर पहले किसी भी प्रकार के विकास कार्यों को नहीं किया हो उसपर जनता कैसे भरोसा करेगी। भाजपा पर लोग भरोसा करते हैं क्योंकि वे यहां के विकास कार्यों को देख सकते हैं।’

मालूम हो कि गुजरात में विधानसभा का चुनाव एक दिसंबर और पांच दिसंबर को दो चरणों में होने हैं। पहले दौर में कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 पर मतदान होगा, जबकि दूसरे दौर में बाकी बचे सीटों पर वोट डाले जाएंगे। गुजरात में भाजपा पिछले 27 सालों से सत्ता में है और इसे बीजेपी का गढ़ माना जाता है।