Site icon hindi.revoi.in

विजय हजारे ट्रॉफी : ऋतुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड

Social Share

नई दिल्ली, 28 नवम्बर। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ यहां विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल में इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच के 49वें ओवर में सात छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और बड़े बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। ऋतुराज ने इसके अलावा इस मैच में दोहरा शतक भी जड़ दिया।

ऋतुराज ने पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह के खिलाफ किया यह कारनामा

इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा पारी के 49वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ कर दिखाया। शिवा सिंह ने इस ओवर में पांचवीं गेंद नो बॉल डाली थी, जिसके चलते ऋतुराज को कुल सात गेंदें खेलने को मिलीं और उन्होंने इन सभी गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।

159 गेंदों पर खेली नाबाद 220 रनों की पारी

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 159 गेंदों पर नाबाद 220 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 16 छक्के देखने को मिले। इस यादगार पारी के बाद ऋतुराज ने कहा कि सीएसके के साथ खेलते हुए उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। गायकवाड़ ने कहा, ‘जीतें या हारें, एमएस धोनी ने सुनिश्चित किया कि टीम का माहौल समान रहे। धोनी की ये बातें हर खिलाड़ी के अंदर जोश भर देती हैं।’

स्कोर कार्ड

मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने यूपी को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। महाराष्ट्र ने मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम के बी ग्राउंड पर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 330 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ओपनर आर्यन जुयाल के शतकीय प्रहार (159 रन, 143 गेंद, तीन छक्के, 18 चौके) के बावजूद 47.4 ओवरों में 272 रनों पर सीमित हो गई।

ऋतुराज ने बनाए ये रिकॉर्ड

एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड (लिस्ट-ए क्रिकेट)

Exit mobile version