नई दिल्ली, 28 नवम्बर। महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के खिलाफ यहां विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के क्वार्टर फाइनल में इतिहास रच दिया। उन्होंने मैच के 49वें ओवर में सात छक्कों की मदद से 43 रन बनाए और बड़े बड़े दिग्गजों को भी पीछे छोड़ दिया। ऋतुराज ने इसके अलावा इस मैच में दोहरा शतक भी जड़ दिया।
ऋतुराज ने पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह के खिलाफ किया यह कारनामा
इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने वाले ऋतुराज इस ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में सात छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने यह कारनामा पारी के 49वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के खिलाफ कर दिखाया। शिवा सिंह ने इस ओवर में पांचवीं गेंद नो बॉल डाली थी, जिसके चलते ऋतुराज को कुल सात गेंदें खेलने को मिलीं और उन्होंने इन सभी गेंदों को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया।
6⃣,6⃣,6⃣,6⃣,6⃣nb,6⃣,6⃣
Ruturaj Gaikwad smashes 4⃣3⃣ runs in one over! 🔥🔥
Follow the match ▶️ https://t.co/cIJsS7QVxK…#MAHvUP | #VijayHazareTrophy | #QF2 | @mastercardindia pic.twitter.com/j0CvsWZeES
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) November 28, 2022
159 गेंदों पर खेली नाबाद 220 रनों की पारी
ऋतुराज गायकवाड़ ने इस मैच में 159 गेंदों पर नाबाद 220 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 10 चौके और 16 छक्के देखने को मिले। इस यादगार पारी के बाद ऋतुराज ने कहा कि सीएसके के साथ खेलते हुए उन्हें कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है। गायकवाड़ ने कहा, ‘जीतें या हारें, एमएस धोनी ने सुनिश्चित किया कि टीम का माहौल समान रहे। धोनी की ये बातें हर खिलाड़ी के अंदर जोश भर देती हैं।’
मैच की बात करें तो महाराष्ट्र ने यूपी को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। महाराष्ट्र ने मोटेरा स्थित सरदार पटेल स्टेडियम के बी ग्राउंड पर महाराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में पांच विकेट पर 330 रन बनाए। जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम ओपनर आर्यन जुयाल के शतकीय प्रहार (159 रन, 143 गेंद, तीन छक्के, 18 चौके) के बावजूद 47.4 ओवरों में 272 रनों पर सीमित हो गई।
ऋतुराज ने बनाए ये रिकॉर्ड
- एक ओवर में 7 छक्के जमाने वाले पहले बल्लेबाज।
- लिस्ट-ए क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले 11वें भारतीय खिलाड़ी।
- लिस्ट-ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक।
- लिस्ट-ए क्रिकेट में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन (43 रन की बराबरी)।
एक ओवर में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड (लिस्ट-ए क्रिकेट)
- 43 रन : ऋतुराज गायकवाड़ – महाराष्ट्र बनाम उत्तर प्रदेश, नवम्बर 2022 (भारत)।
- 43 रन : बी. हैम्पटन और जे. कार्टर – नॉर्दन डिस्ट्रिक्ट बनाम सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट, नवंबर 2018 (न्यूजीलैंड)।