Site icon hindi.revoi.in

उत्तराखंड : ऋतु खंडूरी बनीं राज्य विधानसभा की पहली महिला स्पीकर, मुख्यमंत्री धामी ने दी बधाई

Social Share

देहरादून, 26 मार्च। ऋतु खंडूरी भूषण उत्तराखंड के इतिहास में राज्य विधानसभा की पहली महिला स्पीकर बन गई हैं। शनिवार को विधानसभा में उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। खंडूरी भाजपा के प्रेमचंद अग्रवाल का स्थान लेंगी, जिनका टर्म गत 10 मार्च को खत्म हुआ था।

उत्तराखंड और महिलाओं के लिए सम्मान की बात है खंडूरी

उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष चुने जाने पर ऋतु खंडूरी ने कहा, ‘यह न केवल मेरे लिए बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए भी गर्व का क्षण है कि एक महिला को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया है। मैं खुश हूं। यह उत्तराखंड और महिलाओं के लिए सम्मान की बात है।’

इस बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खंडूरी को स्पीकर चुने जाने पर बधाई दी। सीएम धामी ने कहा, ‘मैं ऋतु खंडूरी जी को उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई देना चाहता हूं। वह सदन को अच्छे से चलाएंगी और उनके नेतृत्व में हमारी विधानसभा नया इतिहास रचेगी।’

पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी ऋतु कोटद्वार से विधायक हैं

ऋतु खंडूरी भूषण राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं। वह बीते विधानसभा चुनाव में कोटद्वार से कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर विधायक बनी हैं। 29 जनवरी, 1965 को नैनीताल में जन्मीं ऋतु ने मेरठ के रघुनाथ गर्ल्स कॉलेज से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। इसके बाद उन्होंने राजस्थान विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन और दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा हासिल किया। खास बात यह है कि ऋतू एक फौजी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वहीं, उनके पति राजेश भूषण बेंजवाल एक आईएएस अधिकारी हैं।

Exit mobile version