Site icon hindi.revoi.in

पेट्रो उत्पादों की कीमतों में वृद्धि : कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन, लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष नजरबंद

Social Share

नई दिल्ली, 11 जून। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ रहीं कीमतों के विरोध में कांग्रेस पार्टी शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। देश के कई राज्यों में कांग्रेस के बड़े नेता अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। हालांकि प्रदर्शन स्थलों पर संबंधित जिला प्रशासन ने पुलिसकर्मियों की नियुक्ति भी कर रखी है। कुछ राज्यों में कांग्रेस के बड़े नेताओं को घरों में नजरबंद किए जाने की भी खबरें हैं।

गौरतलब है कि वाहन ईंधन कीमतों में विगत चार मई से 20 बार बढ़ोतरी हुई है। इससे देश के विभिन्न हिस्सों में अब पेट्रोल ऐतिहासिक उच्चस्तर पर पहुंच गया है। कई स्थानों पर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा हो चुकी है। डीजल की कीमत भी लगातार बढ़ रही है, जिसके मालभाड़े में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। पेट्रो उत्पादों की कीमतों में इस कमरतोड़ वृद्धि की ओर केंद्र सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने के लिए ही कांग्रेसजन सड़कों पर उतरे हैं।

इस बीच यूपी पुलिस ने लखनऊ में विरोध प्रदर्शन से पहले यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सहित कई नेताओं को नजरबंद कर लिया। उनके घरों के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

यूपी कांग्रेस ने ट्वीट करते कहा, ‘पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर देशव्यापी प्रदर्शन में जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू को तानाशाह सरकार ने प्रर्दशन से पहले ही नजरबंद कर दिया है। योगी जी, पुलिस के दम पर सरकार चलाना बंद करो, चाहे जितनी पुलिस लगा लो, जनता के हक की लड़ाई लड़ते रहेंगे।’

राजस्थान में प्रदर्शन के दौरान दिखी गुटबाजी
उधर राजस्थान की राजनीति में भले ही कांग्रेस कह रही है कि सब कुछ ठीक है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और है। इसकी बानगी साफ तौर पर दिखी, जब राजस्थान कांग्रेस और सचिन पायलट अलग-अलग पेट्रोल पम्पों पर प्रदर्शन करते दिखे।

जयपुर में एयरपोर्ट सर्किल पर सांगानेर के पेट्रोल पंप पर प्रदर्शन कर रहे सचिन पायलट ने कहा, ‘पूरा देश पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है, इसलिए हमने अपने तमाम समर्थकों से कहा है कि सभी दो सौ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन होना चाहिए।

वहीं, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अजमेर रोड पर बालाजी पेट्रोल पम्प को प्रदर्शन स्थल के रूप में चुना।

प्रदर्शन के दौरान भी मतभेद के सवाल पर गोविंद सिंह ने कहा, ‘हमारे पास सुबह ही सचिन पायलट जी का फोन आ गया था,  मैंने सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक ही जगह सभी नेताओं के इकट्ठा न होने की सलाह दी, इसलिए सभी लोग अलग-अलग जगह प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, सूत्रों का कहना है कि प्रदर्शन के कार्यक्रम से पायलट को दूर रखा गया था।

दिल्ली, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु में भी प्रदर्शन

देश के अन्य राज्यों में कांग्रेसजनों के प्रदर्शन की खबरें हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और शक्ति सिंह गोहिल विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए तो मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया। तमिलनाडु में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केएस अलागिरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ चेन्नै में प्रदर्शन किया।

स्मरण रहे कि  केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को देश में पेट्रोल, डीजल के दाम में हो रही वृद्धि के लिए वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम में आई तेजी को जिम्मेदार बता चुके हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोनाकाल में सरकार की आमदनी कम हो गई है और विभिन्न मदों में खर्च बढ़ता जा रहा है, लिहाजा ऐसे वक्त पेट्रो उत्पादों की कीमतों में कमी करने का सवाल ही नहीं उठता।

Exit mobile version