Site icon hindi.revoi.in

ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ऋषि सुनक को झटका, नए सर्वे में आगे निकलीं लिज ट्रस

Social Share

नई दिल्ली, 23 जुलाई। ब्रिटेन (UK) के पीएम पद की रेस में विदेश सचिव लिज ट्रस (Liz Truss) ब्रिटिश-भारतीय पूर्व मंत्री ऋषि सनक से आगे निकल गई हैं. नवीनतम ‘YouGov’ सर्वे में यह बात सामने आई है। सर्वे के मुताबिक ट्रस ने 28 वोट की बढ़त बनाई हैं। गुरुवार (21 जुलाई) को, कंजरवेटिव पार्टी के सदस्यों ने बोरिस जॉनसन को बदलने की दौड़ में सनक और ट्रस दोनों को पार्टी के नेतृत्व प्रतियोगिता के अंतिम चरण में भेजने के लिए मतदान किया था।

YouGov सर्वे के अनुसार, इनमें से एक को अब 4 अगस्त से सितंबर की शुरुआत तक चलने वाले मतदान में पार्टी सदस्यों द्वारा अगले पीएम के रूप में चुना जाएगा। YouGov एक प्रमुख ब्रिटिश इंटरनेशनल इंटरनेट-बेस्ड मार्केट रिसर्च और डाटा एनालिटिक्स फर्म है। इस हफ्ते की शुरुआत में, आंकड़े से पता चला था कि 46 वर्षीय ट्रस 42 वर्षीय पूर्व चांसलर पर 19 अंकों से बढ़त बना लेंगी। अब, अंतिम दो उम्मीदवारों की घोषणा होने और ग्रीष्मकालीन अभियान के शुरू होने के साथ, टोरी सदस्यों के एक नए YouGov सर्वे से पता चला है कि ट्रस ने अपना मजबूत लाभ बरकरार रखा है।

सर्वे बुधवार और गुरुवार को कंजरवेटिव पार्टी के 730 सदस्यों में किया गया। 62 प्रतिशत सदस्यों ने कहा कि वे ट्रस को वोट देंगे और 38 प्रतिशत ने सुनक को चुना। इनमें वो लोग शामिल नहीं हैं जिन्होंने कहा कि वे वोट नहीं देंगे या वे नहीं जानते। ट्रस ने 24 प्रतिशत प्वाइंट अंकों की बढ़त हासिल की है जो दो दिन पहले के 20 प्वाइंट अंकों की बढ़त से अधिक है।

स्काई न्यूज ने बताया कि ट्रस ने पुरुषों और महिलाओं के बीच और ब्रेक्सिट (Brexit) को वोट देने वालों में हर आयु वर्ग में सनक को हराया। एकमात्र श्रेणी जहां सनक ने ट्रस को हराया, 2016 के मतदाताओं में से है। हालांकि, सुनक संसदीय दल के पसंदीदा रहे हैं। उन्होंने टोरी (कंजरवेटिव पार्टी) सांसदों में ट्रस के 113 के मुकाबले 137 वोट जीते हैं। सुनक द्वारा वित्त मंत्री के पद से इस्तीफे देने के के बाद ही दबाव में आकर जॉनसन को इस्तीफा देना पड़ा था।

Exit mobile version