लंदन, 23 अक्टूबर। आर्थिक और सियासी संकट का सामना कर रहे ब्रिटेन को नई उम्मीद की तलाश है। लिज ट्रस के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद यूनाइटेड किंगडम का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, ब्रिटेन के लोग इस सवाल का जवाब खोज रहे हैं। इसी हलचल के बीच रविवार को ऋषि सुनक की ओर से यह कहा गया है कि वह कंजरवेटिव पार्टी का नेता और ब्रिटेन का अगला पीएम बनने के लिए मैदान पर खड़े हैं।
‘अब हमारी पार्टी का निर्णय ब्रिटेन की जनता को अवसर प्रदान करेगा‘
ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ने कहा, मैं कंजरवेटिव पार्टी का लीडर और आपका अगला प्रधानमंत्री बनने के लिए खड़ा हूं। यूके एक महान देश है, लेकिन वह गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। अब हमारी पार्टी का निर्णय ब्रिटेन की जनता को अवसर प्रदान करेगा।’
दो माह पूर्व ही पीएम पद के चुनाव में लिज ट्रस के हाथों कड़े संघर्ष में पराजित होने वाले सुनक ने ब्रिटेन की जनता को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं कठिन परिस्थिति में आपके चांसलर के रूप में अर्थव्यवस्था को स्थिर रखने में सफल रहा। लेकिन अब जो चुनौतियां हैं, वे ज्यादा बड़ी हैं। यदि हम सही निर्णय लेते हैं तो इस चुनौती को अवसर में बदल सकते हैं। मेरा रिकॉर्ड अपने काम को डेलिवर करने का रहा है। मेरे पास इस चुनौती को दूर करने के लिए स्पष्ट योजना है।’
‘अपने मैनिफेस्टो में किए गए वादों को मैं डेलिवर करूंगा‘
ब्रिटेन के पीएम उम्मीदवार ने कहा, ‘2019 के अपने मैनिफेस्टो में किए गए वादों को मैं डेलिवर करूंगा। मैं जिस सरकार का नेतृत्व करूंगा, वह ज्यादा उत्तरदायी और पेशेवर होगी। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि आप समस्या के समाधान के लिए मुझे अवसर देंगे। अगले आम चुनाव में अपनी पार्टी और देश का नेतृत्व करने के लिए मुझे मेरे काम पर भरोसा है।’
गौरतलब है कि लिज ट्रस ने बीते गुरुवार को ब्रिटेन के पीएम पद से अपना इस्तीफा दे दिया था। वह महज 45 दिनों तक इस पद पर रहीं। यूनाइटेड किंगडम के इतिहास में ब्रिटिश प्रधानमंत्री के रूप में उनका सबसे छोटा कार्यकाल रहा।