Site icon Revoi.in

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में ‘स्विंग’ मतदाताओं के बीच लिज ट्रस से आगे ऋषि सुनक

Social Share

लंदन, 28 जुलाई। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक कंजरवेटिव पार्टी का अगला नेता और देश का प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में ‘स्विंग’ मतदाताओं के बीच अपनी प्रतिद्वंद्वी लिज ट्रस से आगे हैं।

कंजरवेटिव पार्टी के टोरी सदस्यों के बीच ट्रस को बढ़त

हालांकि, सुनक कंजरवेटिव पार्टी के कट्टर माने जाने वाले सांसदों (टोरी सदस्यों) के बीच ट्रस से पीछे हैं। ये सांसद अगले सप्ताह से मतपत्रों के जरिए अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देंगे। सुनक का वे मतदाता समर्थन कर रहे हैं, जिन्होंने 2019 के आम चुनाव में पहली बार कंजरवेटिव पार्टी को वोट दिया था।

स्विंगमतदाताओं का रुख बदलने की भी संभावना रहती है

‘यूगोव’ ने सर्वे से संबंधित एक बयान में कहा सुनक ‘स्विंग’ मतदाताओं के बीच ट्रस से आगे हैं। हालांकि ‘स्विंग’ मतदाताओं के अपना रुख बदलने की संभावना भी रहती है। सुनक 2019 में कंजरवेटिव पार्टी को वोट देने वालों के बीच भी थोड़ी बेहतर स्थिति में हैं। लेकिन लोगों ने हाल में हुए सर्वेक्षण में बताया कि उन्हें नहीं पता कि आगामी चुनाव में वे किसे वोट देंगे।

यूगोव सर्वेक्षण – दोनों उम्मीदवार समग्र रूप से जनता के बीच अलोकप्रिय

गत 10 से 24 जुलाई के बीच 4,946 वयस्कों पर किए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि सुनक की लोकप्रियता का स्कोर शून्य से 30 के बीच है, जबकि ट्रस की लोकप्रियता का स्कोर शून्य से 32 के बीच है। कुल मिलाकर, यूगोव सर्वेक्षण पता चलता है कि दोनों उम्मीदवार समग्र रूप से जनता के बीच अलोकप्रिय हैं, लेकिन निवर्तमान प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की तुलना में अधिक लोकप्रिय हैं।