Site icon hindi.revoi.in

ऋषभ पंत कम से कम 6 माह के लिए टीम से बाहर, विश्व कप 2023 में खेलने की भी संभावना नगण्य

Social Share

नई दिल्ली, 14 जनवरी। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कम से कम छह माह तक टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो अगले कम से कम 6 माह तक वह शायद ही मैदान पर खेलते नजर आएं। गत 30 दिसम्बर को हुई कार दुर्घटना में पंत गंभीर रूप से घायल हो गए थे और  उनके घुटने में काफी चोट आई थी।

घुटने के 2 लिगामेंट की सर्जरी हो चुकी है, तीसरे की 6 हफ्ते बाद होगी

क्रिकेट की वैश्विक वेबसाइट ईसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने जो मेडिकल अपडेट दिया है, उसमें कहा गया है कि विकेटकीपर बल्लेबाज के घुटने के तीन प्रमुख लिगामेंट को चोट पहुंची थी, जिसमें में से दो की सर्जरी हो चुकी है, जबकि तीसरे की सर्जरी अब से छह सप्ताह बाद होगी। इन्हीं चीजों को देखते हुए पंत के अगले छह माह तक क्रिकेट खेलने की संभावना नहीं के बराबर पर है।

ऋषभ पंत की स्थिति देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इसी वर्ष अक्टूबर-नवंबर में प्रस्तावित आईसीसी क्रिकेट विश्व कप से भी वह दूर रहेंगे, क्योंकि अगर वापसी भी करते हैं, तब भी देर हो चुकी होगी। रुड़की में उनकी कार का एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें उनके शरीर पर काफी घाव हो गए थे और घुटने में काफी समस्या थी, जिसका इलाज इस समय मुंबई में धीरूभाई अंबानी अस्पताल में चल रहा है।

डॉक्टरों ने अब तक नहीं दी कोई निश्चित समयसीमा

डॉक्टरों द्वारा अब तक कोई निश्चित समयसीमा नहीं दी गई है कि पंत को प्रशिक्षण फिर से शुरू करने में कितना समय लगेगा, लेकिन बीसीसीआई और चयनकर्ताओं दोनों ने निष्कर्ष निकाला है कि विकेटकीपर बल्लेबाज कम से कम छह माह तक बाहर रहेगा। पंत को, जो आखिरी बार दिसम्बर में बांग्लादेश के दौरे पर सीरीज खेले थे, श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में आराम दिया गया था।

Exit mobile version