Site icon hindi.revoi.in

बेंगलुरु दिवा-रात्रि टेस्ट : ऋषभ पंत ने जड़ा भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक, कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ा

Social Share

बेंगलुरु, 13 मार्च। युवा विकेटकीपर व विस्फोटक बल्लेबाज ऋषभ पंत ने यहां श्रीलंका के साथ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दिवा-रात्रि टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय टेस्ट इतिहास में नए अध्याय का सृजन किया और दूसरी पारी में तीव्रतम अर्धशतक जड़ते हुए पूर्व ऑलराउंडर-कप्तान कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया।

28 गेंदों पर ठोके 2 छक्के और 7 चौके

ऋषभ पंत ने टी20 अंदाज दिखाते हुए सिर्फ 28 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी की। 170 की ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने सात चौके और दो छक्के लगाए। हालांकि 50 रनों (31 गेंद) की उनकी पारी डिनर के ही पहले समाप्त हो गई।

स्कोर कार्ड

इसी क्रम में टीमें डिनर के लिए लौटीं तो भारत 47 ओवरों में पांच विकेट पर 199 रन बना चुका था और उस वक्त मेजबानों की कुल बढ़त 342 रनों तक जा पहुंची थी। उस समय श्रेयस अय्यर (नाबाद 18) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 10) क्रीज पर उपस्थित थे।

भारत की ओर टेस्ट में तेज अर्धशतक जड़ने वाले बल्लेबाज

गौरतलब है कि ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक के नाम है, जिन्होंने वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 21 गेंदों पर पचासा ठोक दिया था। ऋषभ पंत ने अपनी इस रिकॉर्ड तोड़ पारी के दौरान अपने 200 टेस्ट चौके भी पूरे कर लिए।

ऋषभ पंत का टेस्ट करिअर

यदि टेस्ट क्रिकेट में छक्कों की बात करें, तो ऋषभ पंत के नाम 44 छक्के हो गए हैं। उनके ये छक्के सिर्फ 30 मैचों में ही आए हैं।  इतने कम मैचों में पंत से ज्यादा छक्के सिर्फ पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी के नाम ही हैं, जिन्होंने 27 टेस्ट मैचों में 52 छक्के जड़े थे। भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड एमएस धोनी के नाम है, जिन्होंने 90 मैचों में 78 छक्के जड़े थे।

Exit mobile version