Site icon hindi.revoi.in

ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर बने, लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 27 करोड़ में खरीदा

Social Share

जेद्दा (सऊदी अरब), 24 नवम्बर। भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अपेक्षाओं के अनुरूप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। आईपीएल की फ्रेंचाइजी टीमों के बीच आज यहां खिलाड़ियों की मेगा नीलामी प्रक्रिया के दौरान पंत को लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी कप्तानी में इस वर्ष खिताब दिलाने वाले श्रेयस अय्यर 26.76 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़ गए। इसके साथ ही वह आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए।

एलएसजी ने दिल्ली कैपिटल्स से पंत को छीना

दरअसल, पंत के लिए दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी। चूंकि दिल्ली कैपिटल्स (DL) ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया था, लिहाजा वह ऑक्शन में आए। हालांकि, RTM यानी राइट टू मैच कार्ड की बदौलत दिल्ली के पास पंत को खरीदने का मौका था। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले 20.75 करोड़ रुपये पर राइट टू मैच का इस्तेमाल किया, लेकिन लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रुपये की लगाई तो दिल्ली टीम पीछे हट गई।

26.5 करोड़ में पंजाब किंग्स के हुए श्रेयस अय्यर

वहीं श्रेयस अय्यर को लेकर दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच काफी समय तक होड़ रही, लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी। अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्हें पिछली नीलामी में केकेआर ने 24 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था।

ज्यादा देर नहीं टिक पाया श्रेयस का रिकॉर्ड

दिलचस्प यह रहा कि श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा तो वह आईपीएल इतिहास के सबसे कीमती क्रिकेटर बन गए। लेकिन उनकी यह रिकॉर्ड कुछ ही देर टिक पाया क्योंकि ऋषभ पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया। इस तरह श्रेयस अय्यर अब आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर जाने जाएंगे। खैर, श्रेयस व पंत के रूप में दो सितारों की पहुंच से दूर रहने के बाद दिल्ली कैपिटल्स मिचेल स्टार्क को 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा।

अय्यर व पंत ने विषम परिस्थितियों से की है वापसी

देखा जाए तो अय्यर और पंत दोनों ने पिछले कुछ वर्षों में विषम परिस्थितियों का सामना किया, लेकिन जबर्दस्त साहस का परिचय देते हुए वापसी की। पंत दिसंबर, 2022 में भयावह कार दुर्घटना के बाद सफल वापसी करने में कामयाब रहे जबकि अय्यर ने बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध से बाहर किये जाने की निराशा से उबरते हुए केकेआर को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाया।

श्रेयस व पंत संभाल सकते हैं अपनी टीमों की कप्तानी

समझा जाता है कि अय्यर और पंत अगले वर्ष 14 मार्च से प्रस्तावित आईपीएल 2025 सत्र में अपनी टीमों के कप्तान हो सकते हैं। पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग ने कहा, ‘मैने अब तक कप्तानी पर श्रेयस से बात नहीं की है । नीलामी से पहले उसे फोन किया था, लेकिन उसने उठाया नहीं। वह आईपीएल में सफल कप्तान रहा है और उसके साथ फिर काम करके अच्छा लगेगा।’

अर्शदीप व युजवेंद्र पर पंजाब ने 18-18 करोड़ का सफल दांव लगाया

इस बीच बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पंजाब ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके 18 करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी बोली 18 करोड़ रुपये की लगाई थी, जिसे आरटीएम के जरिये पंजाब ने मैच किया। चेन्नई सुपर किंग्स ने दो करोड़ की बेसप्राइज पर नीलामी में सबसे पहले उतरे अर्शदीप पर पहली बोली लगाई थी। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को भी पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपये में खरीद लिया। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लिएम लिविंगस्टोन ने आठ करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए।

केएल राहुल 14 करोड़ में दिल्ली से जुड़े, मो. शमी सनराइजर्स से खेलेंगे

भारत के स्टार खिलाड़ियों में पिछले सत्र के दौरान लखनऊ की कप्तानी करने वाले केएल राहुल को दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली ने चेन्नई सुपर किंग्स से बोली के मुकाबले में बाजी मारी। फिटनेस समस्याओं के कारण पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा।

मो. सिराज 12.25 करोड़ में गुजरात टाइटंस के हुए

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को गुजरात टाइटंस ने 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा। इसी फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर को 15.75 करोड़ और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में खरीदा। वहीं लखनऊ ने पंत के अलावा दक्षिण अफ्रीका के आक्रामक बल्लेबाज डेविस मिलर को साढे सात करोड़ रुपये में खरीदा।

मेगा नीलामी के पहले दो सेट में 12 खिलाड़ियों की बिक्री

मेगा नीलामी के पहले दो सेट में 12 खिलाड़ियों की बिक्री हुई  और चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने तब तक किसी को नहीं खरीदा था। यह दूसरी बार है कि आईपीएल की नीलामी विदेश में हो रही है। पिछले साल दुबई में मेगा नीलामी हुई थी।

पहले दो सेट में बिके 12 क्रिकेटरों की सूची

  1. ऋषभ पंत (लखनऊ सुपर जाएंट्स, 27 करोड़ रुपये)।
  2. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स, 26.75 करोड़)।
  3. अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स, 18 करोड़)।
  4. युजवेंद्र चहल (पंजाब किंग्स, 18 करोड़)।
  5. जोस बटलर (गुजरात टाइटंस, 15.75 करोड़)।
  6. लोकेश राहुल (दिल्ली कैपिटल्स, 14 करोड़)।
  7. मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस, 12.25 करोड़)।
  8. मिचेल स्टार्क (दिल्ली कैपिटल्स, 11.75 करोड़)।
  9. कैगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस, 10.75 करोड़)।
  10. मोहम्मद शमी (सनराइजर्स हैदराबाद, 10 करोड़)।
  11. लिएम लिविंगस्टोन (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर, 8.75 करोड़)।
  12. डेविड मिलर (लखनऊ सुपर जाएंट्स, 7.50 करोड़)।
Exit mobile version