Site icon hindi.revoi.in

द्वितीय टेस्ट : ऋषभ पंत व श्रेयस अय्यर ने भारत को पहली पारी में दिलाई बढ़त

Social Share

मीरपुर, 23 दिसम्बर। भारत की भांति बांग्लादेशी गेंदबाज भी काफी हद तक दबाव बनाने में सफल रहे। यही वजह रही कि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (93 रन, 104 गेंद, पांच छक्के, 10 चौके) व श्रेयस अय्यर (87 रन, 105 गेंद, दो छक्के, 10 चौके) के जिम्मेदाराना अर्धशतकीय प्रहारों एवं उनके बीच निभी मजबूत शतकीय भागीदारी के बावजूद मेहमानों को यहां दूसरे व अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 87 रनों की ही बढ़त हासिल हो सकी।

पंत व श्रेयस के बीच 159 रनों की साझेदारी

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के 227 के जबाव में भारत ने बिना क्षति 19 से शुक्रवार को पूर्वाह्न अपनी पहली पारी आगे बढ़ाई तो उम्मीद थी कि पहले टेस्ट की भांति मेहमान मजबूत लीड हासिल करेंगे। लेकिन दो वामहस्त स्पिनरों – ताइजुल इस्लाम (4-74) व कप्तान शाकिब अल हसन (4-79) ने ऐसा नहीं होने दिया। पंत व श्रेयस के बीच पांचवें विकेट के लिए 182 गेंदों पर हुई 159 रनों की साझेदारी थी कि भारत 314 रनों तक पहुंच सका। दिन का खेल खत्म हुआ तो मेजबानों ने अपनी दूसरी पारी में बिना क्षति सात रन बनाए थे। नजमुल हुसैन शांतो (पांच रन) व जाकिर हसन (दो रन) ने छह ओवरों तक खुद को सुरक्षित रखा।

ताइजुल इस्लाम व शाकिब ने आपस में बांटे 8 विकेट

ताइजुल को मिलीं शुरुआती तीन सफलताओं के बीच 38वें ओवर में 94 के स्कोर पर शीर्ष क्रम के चार भारतीय बल्लेबाज – कप्तान केएल राहुल (10), शुभमन गिल (20), चेतेश्वर पुजारा (24) व विराट कोहली (24) निकल चुके थे। इनमें विराट को तस्किन अहमद ने लंच (3-86) के बाद दूसरे ओवर में लौटाया था। लेकिन पंत व श्रेयस ने इसके बाद नजरें टिकाकर बल्लेबाजी की और कुछ आक्रामक स्ट्रोक्स के बीच जब चाय के लिए लौटे तो स्कोर बोर्ड पर 61 ओवरों में 226 रन टंग चुके थे।

स्कोर कार्ड

हालांकि अंतिम सत्र में पंत व श्रेयस ज्यादा देर नहीं रुके और शतक पूरा करने के पहले ही निकल गए। मेहदी हसन मिराज ने पंत को, जिन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर पचासा पूरा किया था, विकेट के पीछे कैच कराने के साथ यह खतरनाक होती भागीदारी तोड़ी तो शाकिब ने किसी भी बल्लेबाज को मुखर नहीं होने दिया और करिअर का पांचवां अर्धशतक जमाने वाले श्रेयस सहित अगले चार विकेट निकाल लिए। ताइजुल ने 87वें ओवर में मो. शमी को निबटाकर भारतीय पारी समाप्त की।

अश्विन बने दुनिया के ऐसे दूसरे तीव्रतम ऑलराउंडर

फिलहाल भारतीय पारी के दौरान अश्विन रविचंद्रन 12 रनों की अपनी संक्षिप्त पारी के बीच दुनिया के ऐसे दूसरे हरफनमौला क्रिकेटर बन गए, जिसने कम समय में 400 टेस्ट विकेट और तीन हजार टेस्ट रन का डबल पूरा किया।

Exit mobile version